अधिकारियों की अनुपस्थिति पर भड़के जनप्रतिनिधि

संवाद सूत्र, घनसाली : क्षेत्र पंचायत भिलंगना की बैठक अधिकारियों के न आने पर महज खानापूर्ति रही। जनप्

By Edited By: Publish:Fri, 27 Feb 2015 06:20 PM (IST) Updated:Fri, 27 Feb 2015 06:20 PM (IST)
अधिकारियों की अनुपस्थिति पर भड़के जनप्रतिनिधि

संवाद सूत्र, घनसाली : क्षेत्र पंचायत भिलंगना की बैठक अधिकारियों के न आने पर महज खानापूर्ति रही। जनप्रतिनिधियों ने अगली बैठक में अधिकारियों के सदन में उपस्थित न होने पर सामूहिक त्यागपत्र देने की चेतावनी दी है। बैठक में खंड शिक्षाधिकारी के मौजूद न होने पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।

ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत प्रमुख विजय गुनसोला की अध्यक्षता मे बीडीसी की बैठक मे लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, सिंचाई, खाद्य आपूर्ति, शिक्षा, पेयजल, विद्युत आदि विभागों से जुड़ी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में सड़क, सिंचाई, खाद्य व पेयजल संबंधी समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, लेकिन अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को दर किनार कर रहे हैं और बीडीसी की बैठक में भी अनुपस्थित रहते हैं। प्रधान शिवशरण अंथवाल, कमल सिंह, कुंवर सिंह भंडारी, सुमन नैथानी, विमला नौटियाल, विजयलक्ष्मी सेमवाल आदि ने कहा कि घनसाली अखो़जी-मूलगढ रिंगरोड-घुत्तु कण्डारगांव सेंदुल पटुड़गांव छतियारा-खवाड़ा आदि दर्जनों मोटर मार्गो की दशा दयनीय बनी हुई है। इन मार्गो पर लोग जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं आपदा के कारण एक साल पूर्व क्षेत्र की सिंचाई नहरें व पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हो गई थी, लेकिन आज तक उनकी मरम्मत नहीं हो पायी है। रामकुमार सिंह कठैत चंद्रमोहन बिष्ट, कमल सिंह चमियाल आदि ने गांवों राशन कार्ड नहीं बनाये जाने का मुददा उठाया। जनप्रतिनिधियों ने आगामी बैठक मे सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों के न आने पर सामूहिक त्याग पत्र देने की चेतावनी दी है। इस अवसर पर विधायक भीमलाल आर्य ने सभी अधिकारियों को जनसमस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में पूरब सिंह पंवार, रविंद्र बिष्ट, संतोष रावत जगदीश लाल, डीडीओ पीके पाण्डेय बीपी रिंगोड़ी आदि लोग मौजूद थे।

अधिकारी पकड़ो अभियान चलेगा

घनसाली : क्षेत्र पंचायत भिलंगना की बैठक में क्षेत्रीय विधायक भीमलाल आर्य ने कहा कि अधिकारियों के न आने से जनप्रतिनिधियों का अपमान होता है। अगली बैठक में जिलास्तरीय अधिकारी नही आये तो अधिकारी पकड़ो अभियान चलाया जाएगा जिसका नेतृत्व वह स्वयं करेंगे।

शिक्षा विभाग के प्रति निंदा प्रस्ताव पारित

लंबगांव : प्रतापनगर बीडीसी बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थित पर सदस्यों ने हंगामा काटा वहीं शिक्षा विभाग के प्रति निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।

प्रमुख रेशमा बगियाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिपं सदस्य उदय रावत ने कहा कि प्रदेश में अप्रैल माह में जो स्थानांतरण नीति लागू होनी है वह प्रतापनगर में फरवरी में ही लागू हो गयी है, जो सरासर गलत है। उन्होंने सदन को अवगत कराया गया कि प्रतापनगर में बिना स्थानांतरण नीति लागू हुए 25 शिक्षकों के तबादले कर दिए गए हैं। उन्होंने ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। सदस्यों ने राउप्रावि सौंदी के उच्चीकरण के बाद तीन वर्षो तक शिक्षक न होने को मामला उठाया। कुराण गांव में चार माह से शिक्षक न होने की शिकायत की गई। इसके अलावा सड़कों व क्षतिग्रस्त गूलों का मामला भी उठाया गया। बैठक में गोविंद रावत, आशीष कुमार, बलवीर, प्रधान संगठन अध्यक्ष रणवीर राणा, दिनेश बिष्ट, ज्ञान सिंह, राजेंद्र रावत, रामी देवी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी