मासिक सम्मेलन में छह पुलिसकर्मी सम्मानित

संवाद सहयोगी रुद्रप्रयाग जनपदीय पुलिस कार्मिकों के मासिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें काí

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 05:29 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 05:29 PM (IST)
मासिक सम्मेलन में छह  पुलिसकर्मी सम्मानित
मासिक सम्मेलन में छह पुलिसकर्मी सम्मानित

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: जनपदीय पुलिस कार्मिकों के मासिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें काíमकों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने पर छह कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

पुलिस लाइन रतूड़ा सभागार में आयोजित सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने कार्मिकों की व्यक्तिगत एवं पारिवारिक समस्याएं सुनी तथा अधिकांश समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। कहा कि वर्तमान समय में कार्मिकों के सभी प्रकार के अवकाश स्वीकृत किए जा रहे हैं। कहा कि आगामी 29 अप्रैल को केदारनाथ के कपाट खुलने हैं, सभी कार्मिक 15 अप्रैल से पूर्व प्लानिग के अवकाश का उपभोग करना सुनिश्चित करें। एसपी ने कार्मिकों को बचत करने और अनावश्यक व्यक्तिगत लोन लेने की प्रवृत्ति से परहेज करने को कहा। बचत संबंधी योजनाओंसुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ संबंधी खाते की जानकारी दी। एचडीएफसी बैंक शाखा प्रबंधक महेंद्र सैलानी ने कार्मिकों को कैशलेस पेमेंट एवं बैंक की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सम्मेलन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 06 पुलिस कार्मिकों को पुलिसमैन ऑफ द मंथ के रूप में प्रशस्ति पत्र व नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया, जिसमें उपनिरीक्षक मंजुल रावत, उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह, कांस्टेबल रोशन कोहली, ज्ञानेश्वर कुमार, धर्मेंद्र सिंह व सुमन शामिल थी। इस अवसर पर 150 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी