जिले में सिद्धपीठों में नवरात्र का हुआ समापन

रुद्रप्रयाग जिले के सिद्धपीठों में चल रहे चैत्र नवरात्रों का विधिवत समापन हुआ। हालांकि इस बार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Apr 2020 08:51 PM (IST) Updated:Fri, 03 Apr 2020 06:16 AM (IST)
जिले में सिद्धपीठों में नवरात्र का हुआ समापन
जिले में सिद्धपीठों में नवरात्र का हुआ समापन

रुद्रप्रयाग: जिले के सिद्धपीठों में चल रहे चैत्र नवरात्रों का विधिवत समापन हुआ। हालांकि इस बार कोरोना वायरस के चलते भक्तों का प्रवेश वर्जित होने पर मंदिरों में सन्नाटा रहा। इसके चलते मंदिरों के पुजारियों ने नौ दिन तक मां की विशेष पूजा अर्चना की गई।

गत 25 मार्च से जिले में सिद्धपीठ कालीमठ, हरियाली, मठियाणाखाल समेत कई मंदिरों में चैत्र नवरात्र का पौराणिक विधिविधान से शुभारंभ किया था, लेकिन देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए चल रहे। लॉकडाउन से मंदिरों में भक्तों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। इसके बाद मंदिरों में प्रथम में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बोई गई जौ की हरियाली को निकालकर माता को अíपत की गई। वहीं अपने-अपने घरों में भी लोगों ने माता की विशेष पूजा अर्चना कर मां से कोरोना जैसी महामारी का समाप्त करने की कामना की। (संस)

chat bot
आपका साथी