जिले के 16 स्कूलों के आएंगे अच्छे दिन

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: जिले के 16 राजकीय इंटर कॉलेज में शीघ्र छात्रों को बैठने की समस्य

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Feb 2019 10:35 PM (IST) Updated:Fri, 08 Feb 2019 10:35 PM (IST)
जिले के 16 स्कूलों के आएंगे अच्छे दिन
जिले के 16 स्कूलों के आएंगे अच्छे दिन

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: जिले के 16 राजकीय इंटर कॉलेज में शीघ्र छात्रों को बैठने की समस्या दूर होने वाली है। शासन की ओर से इन विद्यालयों के लिए लगभग तीन करोड़ की धनराशि की स्वीकृति मिली है। राइंका जवाड़ी व बावई में चार-चार एवं शेष 14 विद्यालयों में दो-दो कक्षा कक्षों का निर्माण कार्य संपन्न होगा। निर्माण का जिम्मा ग्रामीण निर्माण विभाग को दिया है। विभाग की ओर से शीघ्र टेंडर की समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

जिले में 108 राजकीय इंटर कालेज संचालित हो रहे हैं। इनमें से अधिकांश विद्यालय दशकों पूर्व के बने होने से उन विद्यालयों में छात्रों की बैठने की समस्याएं भी सामने आ रही थी। इससे छात्रों के पठन-पाठन पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। शिक्षा विभाग ने ऐसे विद्यालयों का चिह्नित कर उनकी सूची तैयार कर शासन भेजी थी। इसके बाद विभाग को सभी विद्यालयों के आंगणन तैयार करने के निर्देश शासन को मिले थे। ग्रामीण निर्माण विभाग के माध्यम से इन विद्यालयों का आंगणन तैयार कर शासन को भेजा गया था, गत दिसंबर माह में जिले के 16 माध्यमिक विद्यालयों को शासन स्तर से कुल 297.87 लाख की स्वीकृति मिल चुकी है। इसमें राइंका जवाड़ी व बावई में चार-चार कक्षा कक्ष, जबकि राइंका मयाली, नागजगई, कांडा भरदार, रामपुर न्यालसू, कोटमा, कोट बांगर, कमसाल, कांडई दशज्यूला, बुढना, किमाणा दानकोट, तिमली बडमा, गोर्ती, कैलाश बांगर, खुमेरा में दो-दो कक्षा कक्षों का निर्माण कार्य होगा। शिक्षा विभाग की ओर से निर्माण का जिम्मा आरईएस विभाग को दिया है। विभाग की ओर से उक्त सभी विद्यालयों के लिए टेंडर प्रक्रिया निकाल दी गई है। विभाग की ओर से टेंडर की समस्त औपचारिताएं पूर्ण करने के बाद सभी विद्यालयों में निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। चार कक्षा कक्षों में 8 माह एवं अन्य विद्यालयों में 6 माह का निर्माण की समय सीमा निर्धारित की है। उक्त विद्यालयों में निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद शीघ्र छात्रों की बैठने की समस्त समस्याएं दूर हो जाएंगी। वहीं आरईएस के अधिशासी अभियंता श्रीपति डोभाल ने बताया कि जिले में 16 माध्यमिक विद्यालयों के लिए शासन से बजट की स्वीकृति मिल चुकी है। विभाग की ओर से टेंडर की समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद विद्यालयों का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी