लोकगीत अौर वाद विवाद प्रतियोगिता में राइंका बसुकेदार रहा अव्‍वल

शुक्रवार को तीन दिवसीय जनपद क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का रंगारंग समापन हो गया। लोकगीत व वाद विवाद में राइंका बसुकेदार अव्‍वल रहे हैं।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sat, 19 Nov 2016 10:22 AM (IST) Updated:Sun, 20 Nov 2016 06:09 AM (IST)
लोकगीत अौर वाद विवाद प्रतियोगिता में राइंका बसुकेदार रहा अव्‍वल

रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: तीन दिवसीय जनपद क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का रंगारंग समापन हो गया है। लोकगीत व वाद विवाद में राइंका बसुकेदार तथा एकांकी, अंताक्षरी व व्यायाम में राइंका कंडारा प्रथम स्थान पर रहा। अंत में सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

गत 16 नंवबर से तीन दिवसीय जनपद क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि सीईओ सुभाष चंद्र भट्ट ने कहा कि खेल खेलने से छात्रों का मानसिक व शारीरिक विकास होता है। उन्होंने अधिक से अधिक विद्यालयों के छात्रों को इस प्रकार के खेलों में प्रतिभाग करने को कहा है। जिससे जनपद स्तर से अधिक से अधिक छात्र राज्य स्तर के लिए चयनित हो सके हैं। उन्होंने सभी विजेता प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

पढ़ें:-हल्द्वानी में बिरला स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन
व्यक्तिगत चैंपियन सीनियर वर्ग बालक में प्रवीण राइंका मनसूना, जूनियर बालक वर्ग में सचिन गौरी मेमोरियल अगस्त्यमुनि व आशीष राइंका नगरासू, सब जूनियर बालक वर्ग में सुनील कुमार राइंका कंडारा चैंपियन रहे। वहीं सीनियर बालिका वर्ग में शिवानी राइंका खेड़ाखाल, जूनियर वर्ग में राइंका पठालीधार व सब जूनियर में रूपा चिल्ड्रन अकेडमी अगस्त्यमुनि चैंपियन रही।

पढ़ें:-सेमीफाइनल मैच में जय भैरव क्लब नाला ने लमगौंडी को दी मात

प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ में सब जूनियर बालक वर्ग में सुनील राइंका कंडारा प्रथम, राहुल राइंका घंघासू बांगर द्वितीय, जबकि बालिका वर्ग में रूपा चिल्ड्रन अकेडमी अगस्त्यमुनि प्रथम व वंदना चिल्ड्रन एकेडमी अगस्त्यमुनि द्वितीय स्थान पर रहे। जूनियर बालक वर्ग में सचिन गौरी मेमोरियल प्रथम, नितिन राइंका कोठगी द्वितीय, जबकि बालिका वर्ग में शिवानी राइंका पठालीधार प्रथम, शिखा राइंका मयाली द्वितीय स्थान पर रही।

पढ़ें:-वर्ल्ड चैंपियनशिप में हारकर भी दिल जीत गई शटलर कुहू

वहीं सीनियर बालिका वर्ग में रिया राइंका मयाली प्रथम व आंचल द्वितीय स्थान पर रही। लोकगीत व वाद विवाद में राइंका बसुकेदार प्रथम एवं एकांकी, अंताक्षरी व व्यायाम में राइंका कंडारा प्रथम स्थान पर रहे। अंत में अतिथियों ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

पढ़ें: देहरादून में क्रॉस कंट्री दौड़ पर युवाओं ने दिखाया जोश

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी केएल रडवाल, राशिसं जिलामंत्री कुलदीप कंडारी, जिला समन्वयक प्रेम सिंह नेगी, भानु प्रताप रावत, आलोक रौथाण, विक्रम झिंक्वाण, पंकज भट्ट, सुरेन्द्र रावत, देवेन्द्र खत्री, सुरेन्द्र आर्य, शिव सिंह नेगी, रागिनी नेगी समेत कई शिक्षक व प्रतिभागी मौजूद थे।

पढ़ें:-ओएफडी देहरादून व ओसीएफ शाहजहांपुर वॉलीबाल के फाइनल में पहुंचे

chat bot
आपका साथी