केदारघाटी में शोपीस बने हैं मोबाइल

फाटा: पिछले एक सप्ताह से केदारघाटी में संचार सेवा बाधित होने से यात्री एवं स्थानीय जनता परेशान है। इ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 May 2017 05:54 PM (IST) Updated:Wed, 24 May 2017 05:54 PM (IST)
केदारघाटी में शोपीस बने हैं मोबाइल
केदारघाटी में शोपीस बने हैं मोबाइल

फाटा: पिछले एक सप्ताह से केदारघाटी में संचार सेवा बाधित होने से यात्री एवं स्थानीय जनता परेशान है। इससे शासन-प्रशासन के पूर्व में अच्छी संचार व्यवस्था के दावे पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

गुप्तकाशी से गौरीकुंड तक पूरी केदारघाटी में बीएसएनएल, वोडाफोन, एयरटेल, आइडिया समेत कई संचार कंपनियों के टावर लगे हैं। बावजूद इसके यात्रियों व स्थानीय जनता को मोबाइल पर नेटवर्क उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। इससे यात्री व स्थानीय जनता का परिचितों व अपनों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी यात्रियों को हो रही है। क्योंकि वह घर से मीलों दूर हैं। तेलंगना निवासी राज्यराव सेसगिरी, गुजरात के विष्णुभाई पटेल, राजस्थान के हरीलाल शेरी, हैदराबाद के मधुसूदन राव आदि ने केदारघाटी में घटिया संचार सेवा को लेकर नाराजगी प्रकट की। कहा कि नेटवर्क की समस्या होने से परिजनों से संपर्क नहीं साध पा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से उक्त कंपनियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आग्रह भी किया।

chat bot
आपका साथी