जान जोखिम में डाल करना पड़ रहा आवागमन

रुद्रप्रयाग: पीएमजीएसवाई के तहत स्वीकृत धददी-सेरा-खरगेड मोटरमार्ग पिछले पांच वर्ष से जीर्ण-शीर्ण हाल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Apr 2017 05:22 PM (IST) Updated:Fri, 21 Apr 2017 05:22 PM (IST)
जान जोखिम में डाल करना पड़ रहा आवागमन
जान जोखिम में डाल करना पड़ रहा आवागमन

रुद्रप्रयाग: पीएमजीएसवाई के तहत स्वीकृत धददी-सेरा-खरगेड मोटरमार्ग पिछले पांच वर्ष से जीर्ण-शीर्ण हालत में है। इससे जनता को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है। मोटरमार्ग को लेकर क्षेत्रीय ग्रामीणों का शनिवार को जिला कार्यालय में धरना भी प्रस्तावित है।

जिला पंचायत सदस्य आशा डिमरी व रामदयाल गैरोला ने डीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि धददी-सेरा-खरगेड मोटरमार्ग की स्थिति लंबे समय से दयनीय बनी है। मोटरमार्ग के सुधारीकरण व डामरीकरण के लिए कई बार विभाग को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। गत 22 मार्च को मोटरमार्ग पर हुये घटिया निर्माण के साथ ही मार्ग पर सुधारीकरण व डामरीकरण के लिए ज्ञापन भी दिया गया था, लेकिन एक माह बीतने के बाद भी प्रशासन की ओर भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया। इससे वाहन चालकों के साथ ही ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसलिए जल्द से जल्द मार्ग का डामरीकण व सुधारीकरण किया जाए।

chat bot
आपका साथी