महिला समूहों ने सूक्ष्म बीमा योजना की ली जानकारी

संवाद सूत्र, गुप्तकाशी: यूएमएम (ऊषामठ महिला स्वायत्त सहकारिता महासंघ) की ओर से सूक्ष्म बीमा योजना पर

By Edited By: Publish:Tue, 13 Oct 2015 06:51 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2015 06:51 PM (IST)
महिला समूहों ने सूक्ष्म बीमा योजना की ली जानकारी

संवाद सूत्र, गुप्तकाशी: यूएमएम (ऊषामठ महिला स्वायत्त सहकारिता महासंघ) की ओर से सूक्ष्म बीमा योजना पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें समूहों की 150 से अधिक महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

एटीआई गुप्तकाशी के प्रशिक्षण हाल में आयोजित कार्यशाला में एलआइसी पेंशन व ग्रुप इंश्योरेंस देहरादून से आए डिविजन मैनेजर विनोद उनियाल ने महिलाओं को सूक्ष्म बीमा योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना में 18 से 59 वर्ष के व्यक्ति लाभ ले सकते हैं। किसी बीमित व्यक्ति की साधारण मौत होने पर 30000 रुपये व दुर्घटना में मृत्यु होने पर 75000 रुपये का भुगतान किया जाता है। साथ ही बीमित व्यक्ति के अधिकतम दो बच्चे जो 9वीं से 12वीं कक्षा के बीच पढ़ाई करते हो, उन्हें 1200 रुपये प्रतिवर्ष छात्रवृति का भी भुगतान किया जाता है। वर्तमान में ग्रुप इंश्योरेंस के माध्यम से 4158 महिलाओं का बीमा कराया जा चुका है। साथ ही 77 बच्चों को 92400 रुपये की छात्रवृत्ति वितरित की गई। यूएमएम के प्रबंधक सुरेश कपरवाण ने बताया कि वर्तमान समय में यूएमएम उत्तराखंड के पांच जिले उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग व चमोली में कार्य कर रही है। यूएमएम ने इन जिलों के 571 गांवों में 1304 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया है। इसमें 11316 महिलाएं इन समूहों से जुड़ी हैं। इसका मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब से गरीब परिवारों में बेहतर वित्तीय सेवाएं प्रदान करना है।

chat bot
आपका साथी