पुनर्निर्माण कार्य समय से पूर्ण न होने पर होगा आंदोलन

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक में आपदा पुनर्निर्माण कार्य पूरा न होने

By Edited By: Publish:Mon, 02 Mar 2015 05:44 PM (IST) Updated:Mon, 02 Mar 2015 05:44 PM (IST)
पुनर्निर्माण कार्य समय से पूर्ण न होने पर होगा आंदोलन

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक में आपदा पुनर्निर्माण कार्य पूरा न होने समेत कई मुद्दों मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि शीघ्र समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जाता है, तो उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पडे़गा।

सोमवार को जिला मुख्यालय में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा के तहत किए गए कार्यो का भुगतान और आपदा से क्षतिग्रस्त सड़क, पुलों का पुनर्निर्माण कार्य अभी तक नहीं हो पाया है। कहा कि आपदा के बाद से सोनप्रयाग से गौरीकुंड हाइवे को अभी तक ठीक नहीं करवाया गया है। सरकार की होटल व्यवसायियों के ऋण की ब्याज माफी करने की घोषणा कोरी साबित हो रही है। कहा कि यात्रा सीजन को दो माह का समय बचा हुआ है, लेकिन अभी तक यात्रा की तैयारियां शुरू नहीं की गई है। सोनप्रयाग पुल, गौरीकुंड में तप्तकुंड, रामबाडा में पुल का निर्माण, गौरीकुंड से घोड़ा तक पैदल मार्ग का निर्माण समेत कई कार्यो को पूरा किया जाना है, लेकिन इसकी कोई सुध नहीं ले रहा। कहा कि यदि शीघ्रही समस्याओं के निराकरण निराकरण को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया जाता है तो उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पडे़गा। बैठक में पार्टी के जिला मंत्री राजाराम सेमवाल, राज्य सचिव मंडल के सदस्य गंगाधर नौटियाल, नरेंद्र रावत, दौलत सिंह, उमा नौटियाल, भावना रावत, महेन्द्र कुमार, प्रताप रावत, विक्रम पंवार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी