स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ गरजीं आशा कार्यकर्ता, प्रोत्साहन राशि का बकाया भुगतान नहीं होने पर जताया आक्रोश

प्रोत्साहन राशि का बकाया भुगतान नहीं होने से आशा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 11:12 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:20 AM (IST)
स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ गरजीं आशा कार्यकर्ता, प्रोत्साहन राशि का बकाया भुगतान नहीं होने पर जताया आक्रोश
स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ गरजीं आशा कार्यकर्ता, प्रोत्साहन राशि का बकाया भुगतान नहीं होने पर जताया आक्रोश

थल, जेएनएन : प्रोत्साहन राशि का बकाया भुगतान नहीं होने से आशा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर आक्रोश प्रकट किया। कार्यकर्ताओं ने अविलंब प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की धमकी दी है।

गुरुवार को उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन के बैनर तले यूनियन जिलाध्यक्ष इंद्रा देऊपा के नेतृत्व में तहसील कार्यालय में एकत्रित कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जारी जंग में आशा वर्कर्स अपनी जान जोखिम में डालकर पूर्ण निष्ठा भाव से कार्य कर प्रतिदिन विभाग को आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध करा रही हैं। इसके अलावा क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे लोगों की भी निगरानी कर रहे हैं। विभाग द्वारा उन्हें सुरक्षा के लिए आवश्यक उपकरण मास्क, ग्लब्ज, सैनिटाइजर तक नहीं दिए गए हैं। इसके बावजूद आशा वर्कर्स को वर्ष 2019-20 का मासिक ग्रुप एक्टिविटी, टीकाकरण, कार्डों, ढाई सौ पैकेज, मासिक बैठक, पीएलए बैठक, स्पैसिंग, परिवार नियोजन सहित कई प्रदत्त प्रोत्साहन धनराशि नहीं दी गई है। प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार गोविंद नाथ गोस्वामी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर अविलंब समस्या का समाधान करने की मांग की। इस मौके पर रेनू देवी, कमला देवी, ज्योति पुनेठा, इंद्रा देवी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी