..आखिर बम बनाए किसने?

जागरण संवाददाता, कोटद्वार: चार बम विस्फोट हुए और चार सुअरों की मौत हो गई। तीन बम ¨जदा भी बरामद हो गए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jan 2018 03:01 AM (IST) Updated:Sat, 20 Jan 2018 03:01 AM (IST)
..आखिर बम बनाए किसने?
..आखिर बम बनाए किसने?

जागरण संवाददाता, कोटद्वार: चार बम विस्फोट हुए और चार सुअरों की मौत हो गई। तीन बम ¨जदा भी बरामद हो गए, लेकिन सबसे बड़ा सवाल कि आखिर बम बनाने वाला कौन था? बम कोटद्वार में ही बनाए अथवा बाहर से बनवा कर लाए थे? यदि बम कोटद्वार में बनाए तो बम बनाने का तरीका किसके पास है?

कोटद्वार में हुए बम विस्फोट भले ही आम जन के लिहाज से अधिक महत्वपूर्ण न हो, लेकिन सुरक्षा के ²ष्टिगत पुलिस के लिए यह घटना काफी गंभीर है। विषय यह नहीं कि बम विस्फोट हुए, मुद्दा यह है कि विस्फोट किए किसने? जिस प्रवृत्ति के यह देशी बम हैं, उससे यह तो स्पष्ट है कि इन्हें बाहर से बनाकर नहीं लाया जा सकता। बम निरोधक दस्ते का भी मानना है यह बम तभी फटते हैं, जब इन पर दबाव पड़ता है। ऐसे में बाहर से इन बमों को बनाकर लाने की उम्मीद काफी कम है।

यही कारण है कि प्रत्यक्ष रूप में भले ही पुलिस मामले को आपसी रंजिश का बता रही हो, लेकिन अंदरूनी स्तर पर पुलिस महकमे में भी इस घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। स्वयं पुलिस क्षेत्राधिकारी जेआर जोशी भी मान रहे हैं कि इस तरह के विस्फोट होना क्षेत्र की सेहत के लिए ठीक नहीं हैं।

chat bot
आपका साथी