बाघ ने एक और वन बीट वॉचर को बनाया निवाला, अधखाया शव बरामद

बाघ ने एक और बीट वॉचर को अपना निवाला बना दिया है। मंगलवार को पार्क प्रशासन ने वन बीट वॉचर का अधखाया शव बरामद किया।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Tue, 13 Aug 2019 07:21 PM (IST) Updated:Tue, 13 Aug 2019 07:21 PM (IST)
बाघ ने एक और वन बीट वॉचर को बनाया निवाला, अधखाया शव बरामद
बाघ ने एक और वन बीट वॉचर को बनाया निवाला, अधखाया शव बरामद

कालागढ़, जेएनएन। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघ ने एक और बीट वॉचर को अपना निवाला बना दिया है। मंगलवार को पार्क प्रशासन ने वन बीट वॉचर का अधखाया शव बरामद किया। बताया जा रहा है कि वो सुबह अपनी टोली के साथ जंगल में गश्त पर निकले थे। बता दें कि एक माह के भीतर बाघ दो वन बीट वाचरों को निवाला बना चुका है।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढिकाला रेंज में तैनात बीट वाचर बिशन राम छह-सदस्यीय टीम के साथ मंगलवार को गश्त पर निकले थे। गश्त के दौरान जंगल में अचानक बाघ ने बिशन राम पर हमला कर दिया और उन्हें घसीटते हुए जंगल के भीतर ले गया। घटना की सूचना अन्य वन कर्मियों ने रेंज अधिकारियों को दी, जिसके बाद कार्बेट पार्क के वार्डन शिवराज चंद मय टीम जंगल में बिशन राम को ढूंढने पहुंचे। कई घंटों की मशक्कत के बाद देर शाम जंगल में बिशन राम का अधखाया शव बरामद किया गया। 

गौरतलब है कि बीती 15 जुलाई को बाघ ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की पलेन रेंज में बीट वॉचर सोहन सिंह को मार दिया था। उस वक्त भी वन कर्मियों को उसका अधखाया शव मिला। 

यह भी पढ़ें: रायवाला में गुलदार ने महिला को बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत Dehradun News

यह भी पढ़ें: आबादी वाले क्षेत्र में दो शावकों के साथ घूम रही मादा गुलदार, लोगों में दहशत

यह भी पढ़ें: पौड़ी में पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ, ग्रामीणों को मिली राहत

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी