27 प्रोजेक्ट ऋण के लिए चयनित

कोटद्वार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों के चयन के लिए बुधवार को जिला

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 06:16 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 06:16 PM (IST)
27 प्रोजेक्ट ऋण के लिए चयनित
27 प्रोजेक्ट ऋण के लिए चयनित

कोटद्वार: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों के चयन के लिए बुधवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स ने साक्षात्कार लिए। इस दौरान 27 लोगों को प्रोजेक्ट बैंकों के माध्यम से ऋण प्रदान करने के लिए चयनित किया गया। चयनित प्रोजेक्ट में सोया मिल्क उत्पादन उद्योग, साइबर कैफे, डेरी प्रोडेक्ट व फर्नीचर उद्योग आदि शामिल हैं।

जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मृत्युंजय सिंह ने कहा कि रोजगार सृजन की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण योजना है। इसके अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति सेवा व विनिर्माण क्षेत्र के उद्यमों के लिए क्रमश: दस व 25 लाख का ऋण बैंकों के माध्यम से प्राप्त कर सकता है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया है। (संस)

chat bot
आपका साथी