नहीं थमा ठेकेदारों का गुस्सा, आंदोलन जारी

जागरण संवाददाता, पौड़ी : मंडल मुख्यालय पौड़ी से लोनिवि के निर्माण खंड को बंद करने के फरमान से खफा लोनि

By Edited By: Publish:Thu, 22 Jan 2015 05:00 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jan 2015 05:46 AM (IST)
नहीं थमा ठेकेदारों का  गुस्सा, आंदोलन जारी

जागरण संवाददाता, पौड़ी : मंडल मुख्यालय पौड़ी से लोनिवि के निर्माण खंड को बंद करने के फरमान से खफा लोनिवि ठेकेदार एसोसिएशन ने गुरुवार को गढ़वाल मंडल के मुख्य अभियंता कार्यालय सहित प्रांतीय खंड, अधीक्षण अभियंता, एडीबी कार्यालय बंद करा विरोध दर्ज किया। बाद में धरना स्थल पर व्यापार संघ व अन्य संगठनों के साथ आहूत बैठक में शनिवार को प्रस्तावित पौड़ी बंद को विवाह समारोहों को देखते संशोधित कर मंगलवार को बंद का एलान किया गया।

शहर में रुक-रुक हो रही बारिश और सर्द मौसम के बीच आंदोलित ठेकेदार लोनिवि निर्माण खंड के प्रांगण में एकत्रित हुए। यहां से टोलियों की शक्ल में एक टीम मुख्य अभियंता कार्यालय तो दूसरी टीम प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता के कार्यालय पहुंची तथा सरकार के निर्णय के विरोध में नारेबाजी करते हुए कार्यालय बंद करा दिए। बाद में एसोसिएशन से जुडे़ ठेकेदार धरना स्थल पर एकत्र हुए और सरकार के मामले में हस्तक्षेप न करने पर काफी नाराजगी जताई। वक्ताओं का कहना था कि सरकार ने निर्माण खंड को बंद किए जाने संबंधी आदेश को निरस्त नहीं किया तो व्यापक स्तर पर आंदोलन चलाया जाएगा। इस मौके पर ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष खुशाल सिंह नेगी, जन चेतना मंच के संयोजक दलवीर नेगी, वीरेंद्र पंवार, सुरेंद्र नेगी, बलवंत सिंह, विनोद, संतन नेगी, चंद्रशेखर राणा आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी