विजय दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, वीरागनाओं व युद्ध में शामिल सैनिकों का हुआ सम्मान

वर्ष 1971 के युद्ध में भारत की शानदार जीत पर जिला प्रशासन ने रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 07:00 AM (IST)
विजय दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, वीरागनाओं व युद्ध में शामिल सैनिकों का हुआ सम्मान
विजय दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, वीरागनाओं व युद्ध में शामिल सैनिकों का हुआ सम्मान

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : वर्ष 1971 के युद्ध में भारत की शानदार जीत पर जिला प्रशासन ने रविवार को विजय दिवस मनाया। इस मौके पर 1971 युद्ध के शहीदों को पुष्पाजलि व श्रद्धाजलि दी गई। सैनिक कल्याण विभाग की ओर से नगर निगम सभागार में शहीद सैनिकों के सम्मान में कई कार्यक्रम भी हुए। शहीदों की वीरागनाओं व युद्ध में शामिल सैनिकों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

नगर निगम प्रांगण में शहीद जांबाज सैनिकों को मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला व एडीएम हरबीर सिंह आदि ने श्रद्धाजलि दी। मेयर रौतेला ने कहा कि उत्तराखंड सैनिकों की भूमि है। इनकी कुर्बानी हमेशा स्मरणीय रहेगी। एडीएम हरबीर सिंह ने कहा कि ये दिन उन शहीदों को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित करने का है, जो हंसते-हंसते मातृभूमि की रक्षा में वीरगति को प्राप्त हो गए। शहीद सैनिकों की वीरागनाओं की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने के लिए प्रशासन तत्पर है।

इस दौरान एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त कर्नल बीडी काडपाल, डीएस कार्की, मेजर बीएस रौतेला, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी आरएस धपोला, कैप्टन डीएस खर्कवाल, हवलदार गोपाल सिह सहित अनेक सेवानिवृत्त अधिकारी एवं सैनिक मौजूद थे। एसएसपी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

हल्द्वानी : एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूड़ी ने भोटियापड़ाव स्थित शहीद पार्क पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक यातायात महेश चंद्रा समेत कई सेवानिवृत्त सैन्य अफसर व सैनिक मौजूद रहे। विजय दिवस पर खेलों का आयोजन

हल्द्वानी : विजय दिवस पर स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में ओपन बालक वर्ग की वॉलीबाल व बालक-बालिका वर्ग की फाइव-ए-साइड फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। लीग कम नॉक आउट पद्धति पर खेली गई प्रतियोगिता के विजेताओं को कर्नल डीएस कार्की, लेफ्टिनेंट कर्नल बीडी कांडपाल, मेजर बीएस रौतेला, प्रभारी सहायक निदेशक खेल अख्तर अली आदि ने पुरस्कृत किया।

chat bot
आपका साथी