आइएससी 12वीं परीक्षा में कुमाऊं में दूसरे स्‍थान पर आने वली उत्‍तरा बनना चाहती है आइएएस

आइएससी बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 97.25 प्रतिशत अंकों के साथ कुमाऊं में दूसरे स्थान पर रही ऑल सेंट्स कॉलेज की उत्तरा जंतवाल की तमन्ना संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करना है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 08 May 2019 09:40 AM (IST) Updated:Wed, 08 May 2019 09:40 AM (IST)
आइएससी 12वीं परीक्षा में कुमाऊं में दूसरे स्‍थान पर आने वली उत्‍तरा बनना चाहती है आइएएस
आइएससी 12वीं परीक्षा में कुमाऊं में दूसरे स्‍थान पर आने वली उत्‍तरा बनना चाहती है आइएएस

नैनीताल, जेएनएन : आइएससी बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 97.25 प्रतिशत अंकों के साथ कुमाऊं में दूसरे स्थान पर रही ऑल सेंट्स कॉलेज की उत्तरा जंतवाल की तमन्ना संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करना है। इसके लिए वह कोचिंग ज्वाइन करेगी। उत्तरा के समाज शास्त्र व राजनीति शास्त्र में शत फीसद अंक आए हैं। डिबेट व ड्रामा में हिस्सा ले चुकी उत्तरा पूर्व विधायक डॉ. नारायण सिंह जंतवाल व डीएसबी की इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो. सावित्री कैड़ा जंतवाल की बेटी है। उसने सफलता का श्रेय माता-पिता-शिक्षकों के साथ ही प्रधानाचार्य किरन जरमाया को दिया है। कहा बिना मार्गदर्शन के यह संभव नहीं था। बोली उसने विद्यालय के शिक्षण कार्य पर फोकस किया। 

वैज्ञानिक बनना चाहते हैं शिवाय
सेंट जोजफ कॉलेज में आइएससी बोर्ड से 12वीं में 95.4 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर शिवाय नागपाल वैज्ञानिक बनकर कॅरियर बनाना चाहते हैं। इसके लिए वह भौतिकी ऑनर्स में दाखिला लेंगे। मल्लीताल बड़ा बाजार निवासी व्यवसायी संजय नागपाल व गृहिणी सीमा नागपाल के बेटे शिवाय बचपन से ही मेधावी रहे हैं। पीसीएम ग्रुप के नागपाल ने रोज पांच घंटे पढ़ाई की। भौतिकी के साथ ही गणित उनका प्रिय विषय है। किताब पढऩा व क्रिकेट खेलना शौक है। शिवाय ने सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों के साथ ही दोस्तों के प्रोत्साहन को दिया है। 

यह भी पढ़ें : हाई कोर्ट ने राजाजी नेशनल पार्क और काॅर्बेट नेशनल पार्क के डायरेक्टर को दिए ये निर्देश

यह भी पढ़ें : सीएम रावत ने कहा, चारधाम यात्रा की संवेदनशीलता को देखते हुए निर्माण कार्य रोक गया

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी