Uttarakhand Lockdown Update : महाराष्ट्र्र से पहुंचे संदिग्ध मरीज ने डाॅक्टरों को किया भ्रमित

बुधवार को बेस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक मरीज से डाॅक्टर उसकी ट्रेवल हिस्ट्री पूछते रहे लेकिन वह बार-बार डाॅक्टरों को भ्रमित करते रहा।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 07:22 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 07:22 PM (IST)
Uttarakhand Lockdown Update : महाराष्ट्र्र से पहुंचे संदिग्ध मरीज ने डाॅक्टरों को किया भ्रमित
Uttarakhand Lockdown Update : महाराष्ट्र्र से पहुंचे संदिग्ध मरीज ने डाॅक्टरों को किया भ्रमित

हल्द्वानी, जेएनएन : कोरोना महामारी के दौर में भी तमाम लोग लापरवाही करने से नहीं चूक रहे हैं। बुधवार को बेस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक मरीज से डाॅक्टर उसकी ट्रेवल हिस्ट्री पूछते रहे, लेकिन वह बार-बार डाॅक्टरों को भ्रमित करते रहा। बाद में उस मरीज का सैंपल लेकर मेडिकल काॅलेज की वायरोलाॅजी लैब में भेज दिया। उसके दिल्ली के मरकज में शामिल  होने की आशंका भी जताई जा रही है।

महाराष्ट्र के थाणे निवासी एक व्यक्ति को पुलिस ने मंगलवार की रात बेस अस्पताल में भर्ती कराया। डाॅक्टर मरीज के यहां तक आने के बारे में पूछते रहे। तब्लीगी जमात में  शामिल होने को लेकर भी वह कभी हां तो कभी न कहकर बात को टाल रहा था। कभी मुंबई से आने तो कभी दिल्ली से यहां पहुंचने की बात करने लगा। उसने यह भी बयान दिया कि वह मरकज में शामिल  होने जा रहा था, लेकिन नहीं पहुंच सका। ऐसे में डाॅक्टरों की टीम ने उस पर निगरानी बनाए हुए है। बेस अस्पताल के नोडल प्रभारी डाॅ. डीएस पंचपाल ने बताया कि मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर सैंपल जांच को भेज दिया गया है। हालांकि अभी इसमें बहुत अधिक लक्षण नहीं दिखाई दे  रहे हैं। फिर भी पूरी एहतियात बरती जा रही है। 

एसटीएच में भर्ती दो मरीज डिस्चार्ज

विदेश  से लौटे व्यक्तियों चार मरीजों को संदिग्धता के आधार पर एसटीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। इसमें से दो मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव है। इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। बाकी दो मरीजों का इजाल चल रहा है।

यह भी पढें

निजामुद्दीन तब्लीगी मरकज में उत्‍तराखंड के रानीखेत से भी चार लोग हुए थे शामिल, क्‍वारंटाइन किए गए 

कंट्रोल रूम में फोन कर, कोई घर पहुंचने का उपाय पूछ रहा तो कोई संदिग्‍धों की जानकारी दे रहा 

chat bot
आपका साथी