Uttarakhand Lockdown Day 7 : हाउस टैक्स और दुकान किराए को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं

वैश्विक महामारी घोषित कोरोना वायरस की आपात स्थिति में सरकार और बैंक जनता को रियायत देने का ऐलान कर चुकी हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 31 Mar 2020 11:34 AM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2020 11:34 AM (IST)
Uttarakhand Lockdown Day 7 : हाउस टैक्स और दुकान किराए को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं
Uttarakhand Lockdown Day 7 : हाउस टैक्स और दुकान किराए को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं

हल्द्वानी, जेएनएन : वैश्विक महामारी घोषित कोरोना वायरस की आपात स्थिति में सरकार और बैंक जनता को रियायत देने का ऐलान कर चुकी हैं। विपदा की इस घड़ी में तमाम लोग और संगठन जरूरतमंदों की तरफ मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं। दूसरी ओर हल्द्वानी नगर निगम ने हाउस टैक्स और दुकान किराया जमा कराने की डेडलाइन को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है।

नगर निगम में गृह और स्वच्छता कर जमा कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित है। वहीं, नगर निगम की अपनी दुकानों का किराया जमा कराने की समय सीमा भी 31 मार्च को खत्म हो रही है। निगम प्रशासन की ओर से पूर्व में व्यापारियों को 31 मार्च तक हर हाल में टैक्स जमा कराने का नोटिस जारी हो चुका है। कोरोना वायरस के चलते घोषित लॉकडाउन में लोगों का घरों से निकलना प्रतिबंधित है। रोजगार और व्यापार प्रभावित है। इस सबके बावजूद नगर निगम प्रशासन ने हाउस टैक्स और दुकान किराया जमा कराने के लिए अब तक किसी तरह की रियायत का एलान नहीं किया है। इस कारण व्यापारी और आम लोग दुविधा में हैं।

निगम सूत्रों के मुताबिक अभी तक करीब 40 फीसद व्यापारियों ने दुकान किराया जमा नहीं कराया है। नगर निगम को हाउस टैक्स और दुकान किराए से हर साल करीब दो करोड़ रुपये की आय होती हैं। नगर आयुक्‍त सीएस मर्तोलिय ने बताया कि हाउस टैक्स और दुकान किराया जमा कराने के लिए रियायत दी जाएगी। हालांकि इस बारे में आधिकारिक फैसला लॉकडाउन की अवधि पूरी होने के बाद बैठक बुलाकर लिया जाएगा।

यह भी पढें 

फैलने के बाद आस्ट्रेलिया, अमेरिका और कनाडा रहने वालों को पहाड़ याद आया 

=  हल्द्वानी में सामान, दवाओं की होम डिलीवरी, इन नंबर पर करें कॉल 

chat bot
आपका साथी