राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता : रुद्रप्रयाग, हरिद्वार के खिलाड़ियों का दबदबा

शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय एथलेटिक्स अंडर-19 प्रतियोगिता मंगलवार से एफटीआइ मैदान में शुरू हो गई। पहले दिन रुद्रप्रयाग व हरिद्वार के खिलाड़ी छाए रहे।

By Edited By: Publish:Wed, 30 Jan 2019 08:00 AM (IST) Updated:Wed, 30 Jan 2019 10:16 AM (IST)
राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता : रुद्रप्रयाग, हरिद्वार के खिलाड़ियों का दबदबा
राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता : रुद्रप्रयाग, हरिद्वार के खिलाड़ियों का दबदबा

हल्द्वानी, जेएनएन : शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय एथलेटिक्स अंडर-19 प्रतियोगिता मंगलवार से एफटीआइ मैदान में शुरू हो गई। पहले दिन रुद्रप्रयाग व हरिद्वार के खिलाड़ी छाए रहे। रुद्रप्रयाग के खिलाड़ियों ने तीन व हरिद्वार ने दो स्पर्धाओं में पहला स्थान प्राप्त किया। देहरादून, चम्पावत, स्पो‌र्ट्स कॉलेज देहरादून ने एक-एक स्पर्धा में पहला स्थान पाकर खाता खोला। प्रतियोगिता में 13 जिलों व देहरादून स्पो‌र्ट्स कॉलेज को मिलाकर 500 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
खेल व विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बीच सत्र में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मंत्री ने कहा 'खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब' वाली अवधारणा अब बदल चुकी है। जीआइसी दौलिया, जीआइसी हल्द्वानी की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। इस दौरान पूर्व सांसद बलराज पासी, मुख्य शिक्षाधिकारी केके गुप्ता, डीईओ माध्यमिक एचएल गौतम, बीईओ हरेंद्र मिश्रा, प्रभारी सहायक निदेशक खेल अख्तर अली, खेल समन्वयक राहुल पंवार, संजय वर्मा आदि मौजूद रहे। संचालन हेमंत बिष्ट, नवीन पांडे ने किया। एडवांस में चार शिक्षकों की विदाई समारोह में शिक्षा मंत्री ने शिक्षक दलबीर सिंह, छवि रौतेला, चंचल सिंह, भगवती रावत को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।के शिक्षक दो माह बाद 31 मार्च को रिटायर्ड होंगे।

विभिन्न स्पर्धाओं के विजेता खिलाड़ी
3 किमी दौड़ (बालक वर्ग) भरत वर्मा, स्पो‌र्ट्स कॉलेज देहरादून प्रथम अंकुश, हरिद्वार दूसरा गोपाल सिंह, ऊधमसिंह नगर तृतीय 3 किमी दौड़ (बालिका वर्ग) अंकिता, रुद्रप्रयाग प्रथम ममता, टिहरी द्वितीय मोनिका जोशी, पिथौरागढ़ तृतीय 800 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) आकाश, हरिद्वार प्रथम जॉनी, हरिद्वार द्वितीय शुभम राणा, ऊधमसिंह नगर तृतीय 800 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) बबीता, रुद्रप्रयाग प्रथम तोशी, पौड़ी द्वितीय मीनाक्षी सैनी, देहरादून तृतीय गोला फेंक (बालक वर्ग) सिद्धार्थ चौधरी, हरिद्वार प्रथम अजय राणा, पिथौरागढ़ द्वितीय पवन नैनवाल, अल्मोड़ा तृतीय गोला फेंक (बालिका वर्ग) शिवानी, रुद्रप्रयाग प्रथम वंदना, ऊधमसिंह नगर द्वितीय सोनम राणा, टिहरी तृतीय लंबी कूद (बालक वर्ग) नासिर, देहरादून प्रथम भाष्कर नैनवाल, अल्मोड़ा द्वितीय चंद्र भानू, पिथौरागढ़ तृतीय लंबी कूद (बालिका वर्ग) निकिता नाथ, चम्पावत प्रथम रूपा, रुद्रप्रयाग द्वितीय सृष्टि गिरी, हरिद्वार तृतीय 400 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) आकाश, हरिद्वार प्रथम मुकुल, देहरादून द्वितीय भूपेंद्र संभल, नैनीताल तृतीय 400 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) रूपा, रुद्रप्रयाग प्रथम मीनाक्षी सैनी, देहरादून द्वितीय मीना बाफिला, पिथौरागढ़ तृतीय।

यह भी पढ़ें : कुमाऊं विश्वविद्यालय में 45 दिन की परीक्षा 70 दिनों में हुई पूरी
 

chat bot
आपका साथी