Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UBSE 10th, 12th Toppers List 2023: मोहम्मद सरफराज ने हासिल की 25 वीं रैंक, इंजीनियर बनने का है सपना

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Thu, 25 May 2023 03:17 PM (IST)

    UBSE 10th 12th Toppers List 2023 मल्लीताल निवासी मोहम्मद सज्जाद व बीबी शजीना खातून की पांच संतानों में चौथे नंबर के सरफराज बचपन से ही मेधावी रहे हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    UBSE 10th, 12th Toppers List 2023: मोहम्मद सरफराज ने हासिल की 25 वीं रैंक, इंजीनियर बनने का है सपना

    नैनीताल, जागरण संवाददाता। उत्तराखंड बोर्ड के दसवीं और बारहवीं बोर्ड के नतीजे आज गुरुवार को घोषित हो गए। उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 का इंतजार राज्य के 2.59 लाख स्टूडेंट्स को था। आज शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने रिजल्ट जारी किया। इस साल भी छात्रों के मुकाबले छात्राएं आगे रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्या भारती से संबद्ध सरस्वती विद्या मंदिर नैनीताल के छात्र मोहम्मद सरफराज ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर सूची में 25 वीं रैंक हासिल की है। सरफराज ने कड़ी मेहनत करके बोर्ड की परीक्षा में अच्छे नंबर ले कर आए और टॉपर सूची में 25 वें स्थान पर जगह बनाई।

    पिता ठेकेदार और मां हैं गृहणी

    मल्लीताल निवासी मोहम्मद सज्जाद व बीबी शजीना खातून की पांच संतानों में चौथे नंबर के सरफराज बचपन से ही मेधावी रहे हैं। उसके पिता लेबर सप्लाई ठेकेदार हैं जबकि मां ग्रहणी है। परिवार ने उनकी पढ़ाई के लिए कड़ी मेहनत की और अब उन्होंने टॉपर सूची में 25 वां स्थान लाकर उनका नाम रोशन कर दिया है।

    माता-पिता और शिक्षकों को दिया सफलता का श्रेय

    सरफराज के अनुसार उसने रोज छह घंटे जबकि रविवार को पूरे दिन पढ़ाई की। उसे घूमना बेहद पसंद है फिर भी उन्होंने अनुशासन में रहकर पढ़ाई की और सफलता हासिल की। सरफराज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व आचार्यो को दिया है। उन्होंने अपने शिक्षकों का शुक्रिया अदा किया है और कहा कि शिक्षकों ने उनके पढ़ाई की मॉनिटरिंग की, तभी टॉपर रेंक आई।

    इंजीनियर बनना चाहते है सरफराज

    विद्या भारती से संबद्ध सरस्वती विद्या मंदिर नैनीताल के छात्र मोहम्मद सरफराज बड़े होकर इंजीनियर बनना चाहते हैं। इंजीनियर बनने का सपना देखने वाले सरफराज अपने सपनों को पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम भी कर रहे हैं। हाईस्कूल के बाद अब सरफराज अब बारहवीं के लिए तैयारी कर रहे हैं। इंजीनियर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए वह अभी से ही जुट गए हैं।