पानी मिलाकर बेचा जा रहा यूपी से लाया दूध, रेलवे स्‍टेशन पर हुई छापेमारी में खुलासा

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने ट्रेन से हल्द्वानी लाए जा रहे सात सौ लीटर दूध को जब्त कर लिया। रेलवे स्टेशन के बाहर विभाग की अचानक हुई कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 10:36 AM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 07:47 PM (IST)
पानी मिलाकर बेचा जा रहा यूपी से लाया दूध, रेलवे स्‍टेशन पर हुई छापेमारी में खुलासा
पानी मिलाकर बेचा जा रहा यूपी से लाया दूध, रेलवे स्‍टेशन पर हुई छापेमारी में खुलासा

हल्द्वानी, जेएनएन : खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने ट्रेन से हल्द्वानी लाए जा रहे तकरीबन सात सौ लीटर दूध को जब्त कर लिया। रेलवे स्टेशन के बाहर विभाग की अचानक हुई कार्रवाई से दूधियों में हड़कंप मच गया। मौके का फायदा उठाते हुए कुछ दूधिये दूध छोड़कर भाग गए। टीम ने दूध के छह सैंपल लेकर इन्हें जांच के लिए राज्य खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला रुद्रपुर भेज दिया। साथ ही जब्त किए गए दूध को बनभूलपुरा थाने में रखवा दिया। लैक्टोमीटर से जांच के दौरान दूध में पानी की मिलावट पाई गई।

मंगलवार को विभाग की टीम को सूचना मिली कि उत्तरप्रदेश के रामपुर और ऊधमसिंहनगर जिले से ट्रेन के जरिए हल्द्वानी में भारी मात्रा में दूध की सप्लाई की जा रही है। मुरादाबाद-काशीपुर पैसेंजर ट्रेन से रामपुर से बड़ी संख्या में दूधिये अपना दूध बेचने के लिए शहर में ला रहे हैं। टीम ने अपना जाल बिछाया और स्टेशन के बाहर ही केन में भर कर लाए गए दूध की सैंपलिंग शुरू कर दी। ट्रेन से शहर में दूध लाने के बाद उसे रिक्शे में लादकर बेचा जाता है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी हल्द्वानी कैलाश चंद्र टम्टा द्वारा दूध की लैक्टोमीटर से जांच की गई, जिसमें प्रथमदृष्टया पानी मिले होने की पुष्टि हुई। जांच रिपोर्ट आने के बाद मिलावट पाए जाने पर विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नैनीताल अश्वनी सिंह, आरके शर्मा बेतालघाट व खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामनगर नंद किशोर व पुलिस उपनिरीक्षक विनोद घई शामिल रहे।

डीएम के निर्देर्शों के बाद हुई कार्रवाई

शहर में उत्तरप्रदेश और आसपास के क्षेत्रों से भारी मात्रा में दूध लाए जाने का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन के निर्देश पर अभिहित अधिकारी खाद्य संरक्षा नैनीताल ने विभाग की टीम गठित की, जिसके बाद संयुक्त टीम ने ट्रेन से लाए जा रहे दूध के सैंपल लिए। बताया जा रहा है कि रामपुर के स्वार, ऊधमसिंहनगर के बाजपुर से रोजाना शहर में भारी मात्रा में ट्रेन के जरिए दूध लाकर बेचा जा रहा है।

बाहर से दूध लाने वाले वाहनों पर रहेगी नजर

मिलावटी दूध के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग ने इस साल पहली बड़ी कार्रवाई की है, जबकि बीते वर्ष मिलावटी दूध का एक भी मामला सामने नहीं आया। विभागीय अधिकारियों की माने तो ज्यादातर शिकायतें दूध में पानी मिलाने की आ रही हैं। यह भी मिलावट के दायरे में आता है। आगे लगातार मिलावटी दूध के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। खासकर बाहर से आने वाली मिल्क वैन और दूध लाने वाले पब्लिक ट्रांसपोर्ट के वाहनों पर नजर रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें : कॉर्बेट पार्क में अब हर पर्यटक कर सकेंगे बाघ का दीदार, जानिए क्‍या है योजना

यह भी पढ़ें : जयपुर से लौट रही चलती बस हाईवे पर निकला का टायर, बाल-बाल बचे 36 यात्री

chat bot
आपका साथी