सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के क्रियान्वयन की कवायद तेज

नैनीताल में एसडब्लूएम सोसायटी की गवर्निंग बॉडी की बैठक में हल्द्वानी-रुद्रपुर कलस्टर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना के क्रियानवयन के लिए कंपोस्ट प्लांट व एसएलएफ निर्माण एवं वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में योजना पर चयन को लेकर चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 11:06 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 11:06 PM (IST)
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के क्रियान्वयन की कवायद तेज
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के क्रियान्वयन की कवायद तेज

जासं, नैनीताल : एसडब्लूएम सोसायटी की गवर्निंग बॉडी की बैठक में हल्द्वानी-रुद्रपुर कलस्टर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना के क्रियान्वयन के लिए कंपोस्ट प्लाट व एसएलएफ निर्माण एवं वेस्ट टू एनर्जी प्लाट में योजना पर चयन को लेकर चर्चा की गई। तय किया गया कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट निस्तारण के लिए विकल्पों के चयन के लिए 15 दिन बाद पुन: बैठक होगी। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि काम को बेहद गंभीरता से लेने के साथ ही जल्द किया जाए।

सोमवार को एलडीए सभागार में आयोजित बैठक में मंडलायुक्त अरविंद ह्यांकी ने इसी माह ही मॉडल का चयन करने व सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के राज्य नोडल रवि पांडे से समन्वय स्थापित करते हुए विस्तृत प्रजेंटेशन तैयार करने के निर्देश दिए। विभिन्न शहरों में चल रहे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांटों के साथ ही रुद्रपुर नगर निगम द्वारा अपनाए मॉडल का भी अध्ययन करते हुए तुलनात्मक एवं स्पष्ट विकल्प बोर्ड के सम्मुख प्रस्तुत किए जाएं। मंडलायुक्त ने गवर्निंग बॉडी की नियमित बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि कलस्टर बेस सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम में कौन स्थानीय निकाय शामिल होना चाहते हैं, इस पर शीघ्र ही निर्णय लिया जाए। संबंधित बोर्ड चेयरमैन एवं अधिशासी अधिकारियों को जानकारी इस मामले में दी जाए। नगर निगम रुद्रपुर के मुख्य नगर अधिकारी जय भारत सिंह ने बताया कि नगर निगम रुद्रपुर द्वारा डिजाइन बिल्ड फाइनेंस ऑपरेटर ट्रांसफर से वेस्ट टू एनर्जी प्लाट बनाया जा रहा है। नगर निगम हल्द्वानी के मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला द्वारा भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

बैठक में भीमताल नगर पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चनौतिया, लालकुआं के लाल चंद्र सिंह, किच्छा के पालिकाध्यक्ष दर्शन कुमार, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, मुख्य कोषाधिकारी अनीता आर्या, एसडीएम विनोद कुमार, ईई लोनिवि एचएस शुक्ला आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी