हल्‍द्वानी निवासी युवक की काशीपुर सड़क हादसे में मौत, हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में करता था काम

शनिवार को दोपहर एक दर्दनाक हादसे में गैस सिलेंडर के भरे ट्रक की चपेट में आकर स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 07:18 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 07:18 PM (IST)
हल्‍द्वानी निवासी युवक की काशीपुर सड़क हादसे में मौत, हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में करता था काम
हल्‍द्वानी निवासी युवक की काशीपुर सड़क हादसे में मौत, हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में करता था काम

काशीपुर, जेएनएन : काशीपुर में शनिवार को दोपहर एक दर्दनाक हादसे में गैस सिलेंडर के भरे ट्रक की चपेट में आकर स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान हल्द्वानी निवासी अमित मेहरा के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक के घर वालों को हादसे की जानकारी दे दी है। इस दौरान आरोपित ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। 

हल्द्वानी में दीवान हाउसिंग फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड में काम करने वाले अमित काशीपुर ऑफिस के काम से पहुंंचे थे। दोपहर लगभग दाे बजे स्कूटी संख्या यूके 04 पी 7233 से चीमा चौराहा स्थित स्पेक्ट्रम मॉल के पास अमित मेहरा को इंडेन गैस सर्विस के ट्रक संख्या यूपी 20 टी 4184 रौंद दिया। जिससे अमित मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चीमा चौराहे पर तैनात सीपीयू पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी चंद्र मोहन सिंह वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश कापड़ी उपनिरीक्षक मदन बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अमित मेहरा 30 वर्ष निवासी हल्द्वानी के बिटौरिया बृजवासी काॅलोनी का निवासी था। वह हल्द्वानी में दीवान हाउसिंग फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड नैनीताल रोड तिकोनिया से पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने हल्द्वानी में कार्य करता था तथा कलेक्शन के सिलसिले में काशीपुर आया हुआ था। देर शाम युवक के पिता मदन सिंह काशीपुर पहुंचे उन्होंने बताया कि उनका पुत्र अमित अपने कंपनी डीएचएफल कंपनी के कलेक्शन के काम से काशीपुर पहुंचा था। अमित की चार साल पहले शादी हुई थी उसका दो वर्ष का एक बेटा भी है।

यह भी पढें 

कपड़े की रस्‍सी बनाकर फांसी पर लटक गया पेट्रोल पंप में काम करने वाला सेल्‍समेन

chat bot
आपका साथी