रुद्रपुर में सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो दाेस्तों की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Rudrapur accident news रुद्रपुर निवासी दो दाेस्तों की सड़क हादसे में संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। वहीं परिजनों ने शरीर पर मिले चोट के निशान आधार पर हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद ही असली वजह सामने आएगी।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 10 Aug 2022 07:36 PM (IST) Updated:Wed, 10 Aug 2022 07:36 PM (IST)
रुद्रपुर में सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो दाेस्तों की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
पार्टी से लौट रहे थे घर, बिंदुखेड़ा मोड़ के पास डिवाइडर और बिजली के खंबे से टकराए

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : Rudrapur accident news : पार्टी से लौट रहे रम्पुरा निवासी दोस्तों की स्कूटी बिंदुखेड़ा मोड़ पर डिवाइडर से टकराने के बाद बिजली पोल से टकरा गई। हादसे में दोनों की मौत हो गई (friends suspicious death)। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

वहीं परिजनों ने उनके शरीर पर मिले चोट के निशान देखकर स्वजनों ने हत्या की आशंका जताई। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवकों की मौत हादसे में हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।

गदरपुर में पार्टी कर लौट रहे थे दोनों

मंगलवार शाम को रम्पुरा वार्ड नंबर 23 निवासी 22 वर्षीय मुकेश पुत्र भीम सेन अपने दोस्त रम्पुरा वार्ड नंबर 22 निवासी अजय पुत्र मोतीराम के साथ स्कूटी से गदरपुर पार्टी में गया हुआ था। बताया जा रहा है कि देर रात साढ़े 11 बजे के आसपास वह वापस गदरपुर से घर को स्कूटी से आ रहे थे।

बिंदुखेड़ा मोड़ पर हुआ हादसा

बिंदुखेड़ा मोड़ के पास उनकी स्कूटी डिवाइडर और पास में ही बिजली के खंबे से टकरा गई। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। यह देख वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतकों के शरीर पर चोट के निशान

हादसे का पता चलते ही मृतक मुकेश और अजय के स्वजन भी जिला अस्पताल पहुंचे और उनके शरीर पर चोट के निशान देखकर हत्या की आशंका जताई। बाद में पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। हादसे के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। दोनों ही अपने घर में बड़े थे।

मुकेश मजदूर, अजय एक निजी कंपनी में जाब

मुकेश मजदूरी करता था, जबकि अजय एक निजी प्रतिष्ठान में कार्य करता था। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि डिवाइडर और बिजली के खंबे से टकराकर दोनों की मौत हुई है। चोट के निशान देखकर स्वजन हत्या की आशंका जता रहे थे। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि होगी।

chat bot
आपका साथी