पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार पर साधा निशाना, बोले-सरकार का लोकतंत्र से काेई लेना देना नहीं

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा है कि वर्तमान प्रदेश सरकार विकास के प्रति जरा भी गंभीर नहीं है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 03 Oct 2019 10:56 AM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 10:56 AM (IST)
पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार पर साधा निशाना, बोले-सरकार का लोकतंत्र से काेई लेना देना नहीं
पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार पर साधा निशाना, बोले-सरकार का लोकतंत्र से काेई लेना देना नहीं

अल्मोड़ा, जेएनएन : पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा है कि वर्तमान प्रदेश सरकार विकास के प्रति जरा भी गंभीर नहीं है। जिस कारण प्रदेश में जहां महंगाई की मार है और बेरोजगारी की समस्या लगातार बढ़ रही है। 

गांधी की 150 वीं जयंती के मौके पर कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरू की गई पदयात्रा में शामिल होने के लिए कौसानी जाते वक्त पूर्व सीएम हरीश रावत ने अल्मोड़ा में यह बात कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार को लोकतंत्र से कोई लेना देना नहीं रह गया है। पंचायत चुनावों में भागीदारी के लिए लाए गए एक्ट से कई लोग चुनाव लडऩे के अधिकार से वंचित रह गए हैं, जो ठीक नहीं है। सरकार को पंचायती राज एक्ट लाने से पहले लोगों को विश्वास में लेना चाहिए था और इस पर गहनता से विचार करना चाहिए था। इस दौरान पूर्व सीएम ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और अल्प विश्राम के बाद कौसानी रवाना हो गए। इस मौके पर पूर्व विधायक मनोज तिवारी, पूरन रौतेला, राजेश बिष्ट आदि मौजूद रहे। 

संस्थाओं का प्रयोग हथियार के रूप में कर रही सरकार

स्टिंग मामले में सीबीआइ की कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को दूर करने वाली जिन संस्थाओं का गठन किया गया था। उनका प्रयोग सरकार अब अपने हथियार के रूप में कर रही है, लेकिन प्रदेश की जनता इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। 

chat bot
आपका साथी