हेलो, मैं आपके बैंक से बोल रहा हू..., कहीं आप ना हों इसके शिकार

हेलो, मैं बैंक से बोल रहा हूं। आप अपना एटीएम नंबर और पासवर्ड बताएं। सवाधान, ऐसी कॉल आपको भी आ सकती है। क्षेत्र की एक महिला ऐसे ही झांसे में आ गई। कुछ ही देर में उसके खाते से 36 हजार रुपये गायब हो गए।

By sunil negiEdited By: Publish:Sat, 28 May 2016 10:42 AM (IST) Updated:Sun, 29 May 2016 11:00 AM (IST)
हेलो, मैं आपके बैंक से बोल रहा हू..., कहीं आप ना हों इसके शिकार

लालकुआं (नैनीताल)। हेलो, मैं बैंक से बोल रहा हूं। आप अपना एटीएम नंबर और पासवर्ड बताएं। सवाधान, ऐसी कॉल आपको भी आ सकती है। क्षेत्र की एक महिला ऐसे ही झांसे में आ गई। कुछ ही देर में उसके खाते से 36 हजार रुपये गायब हो गए। जानते हैं पूरा मामला।

पढ़ें:-देहरादून से कार चोरी कर भाग रहे फौजी समेत तीन गिरफ्तार

मामला क्षेत्र के ढलान चक्की बिन्दुखत्ता का है। यहां एक महिला सोनू देवी पत्नी स्व. गोविंद कुमार को इस नंबर से 7280924252 एक फोन कॉल आई। फोने करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताया। आरोपी ने महिला से कहा कि आपका एटीएम अपडेट किया जा रहा है।

पढ़ें:-देहरादून रुपये जमा करने जा रहे पीएनबी के मैनेजर से 18 लाख लूटे

कृपया अपने एटीएम नंबर और पिन कोड बताएं। महिला झांसे में आ गई और एटीएम नंर और कोड बता दिया। कुछ देर में फोन बैंक से मैसेज आया कि खाते से 36 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं। इस पर महिला को ठगी का पता चला। उसने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पढ़ें-युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर लाया गेस्ट हाउस, करने लगा ये काम...

chat bot
आपका साथी