Move to Jagran APP

देहरादून से कार चोरी कर भाग रहे फौजी समेत तीन गिरफ्तार

देहरादून के क्लेमंटाउन क्षेत्र से कार चोरी कर भाग रहे एक फौजी व उसके दो अन्य साथियों को पुलिस में धर दबोचा।

By BhanuEdited By: Published: Fri, 27 May 2016 01:44 PM (IST)Updated: Fri, 27 May 2016 01:47 PM (IST)

डोईवाला (देहरादून)। देहरादून के क्लेमंटाउन क्षेत्र से कार चोरी कर भाग रहे एक फौजी व उसके दो अन्य साथियों को पुलिस में धर दबोचा।
जानकारी के मुताबिक क्लेमंटाउन निवासी रिटायर्ड सूबेदार राकेश मोहन सिंह रावत की कार यूके 078 एएच 6201 उनके घर के बाहर से चोरी हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने सभी थाना चौकियों को अलर्ट कर चेकिंग अभियान चलाया।

पढ़ें-युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर लाया गेस्ट हाउस, करने लगा ये काम...
आज सुबह डोईवाला पुलिस ने चेकिंग के दौरान लच्छीवाला पुराना पुल के समीप कुछ लोगों को एक कार की नंबर प्लेट बदलते हुए पाया। जांच में पता चला कि यह कार क्लेमंटाउन से चोरी हुई रिटायर्ड सूबेदार राकेश सिंह की कार है।

पढ़ें-मोबाइल में भेजता था अश्लील मैसेज, परेशान युवती ने उठाया ये कदम, पढ़ें...
पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की। आरोपियों ने अपने नाम धनीराम राही पुत्र मेलाराम, शिव शंकर राही पुत्र समय लाल तथा सुमन राही पत्नी शिव शंकर सभी निवासी खरौत, थाना शिवही, जाजगीर चापा छत्तीसगढ़ बताया।

पढ़ें-देवी मां के दर्शन को आई नवविाहिता के साथ वनकर्मी ने की ऐसी घिनौनी हरकत...
पूछताछ में यह बात भी सामने आएगी शिव शंकर राही सेना की 73 फील्ड रेजीमेंट में क्लेमनटाउन देहरादून में तैनात है। उसने ही अपने मित्र धनीराम राही व पत्नी सुमन राही के साथ रिटायर्ड सूबेदार के घर के बाहर खड़ी कार को चोरी की थी।
पढ़ें-शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, वीडियो क्लिप की वायरल, पढ़ें.


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.