Move to Jagran APP

देहरादून रुपये जमा करने जा रहे पीएनबी के मैनेजर से 18 लाख लूटे

उत्तरकाशी के नौगांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर से हथियारबंद बदमाशों ने 18 लाख रुपये लूट लिए। यह वारदात तब की गई, जब मैनेजर यह रकम देहरादून में जमा कराने जा रहे थे।

By BhanuEdited By: Published: Fri, 27 May 2016 04:08 PM (IST)Updated: Sat, 28 May 2016 06:00 AM (IST)

विकासनगर (देहरादून)। उत्तरकाशी के नौगांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर से हथियारबंद बदमाशों ने 18 लाख रुपये लूट लिए। यह वारदात तब की गई, जब मैनेजर यह रकम देहरादून में जमा कराने जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक नौ गांव पीएनबी के मैनेजर वेद प्रकाश शर्मा आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे देहरादून में एस्लेहाल स्थित बैंक की शाखा में 18 लाख रुपये जमा कराने के लिए कार से रवाना हुए। कार को उनके बैंक का दफ्तरी विशाल सिंह चला रहा था।

पढ़ें-देहरादून से कार चोरी कर भाग रहे फौजी समेत तीन गिरफ्तार
टिहरी जनपद स्थित यमुना पुल के पास जब उनकी कार पहुंची तो पीछे से आ रही एक सेंट्रो कार ने उन्हें ओवरटेक किया। कुछ आगे जाकर कार सड़क पर रुक गई तो उन्होंने इनकी कार को भी रोक लिया। इसी बीच बैंक कर्मी कुछ समझ पाते सेंट्रो कार में सवार पांच युवकों में तीन कार से उतरे और उन्होंने बैंक मैनेजर की कार को घेर लिया।

पढ़ें-फिल्म निर्माता राकेश रोशन को नोटिस देने पुलिस मुंबई रवाना

इन युवकों के हाथ में तमंचे भी थे। इनमें से एक ने विशाल को ड्राइवर सीट से उतारकर पीछे बैठा दिया और उसके स्थान पर खुद जा बैठा। दो युवक पीछे की सीट पर बैठ गए और वे कार लेकर देहरादून को चलने लगे। साथ ही पीछे सेंट्रो कार में दो बदमाश भी चल रहे थे।
विकासनगर क्षेत्र में ढालीपुर पावर हाउस के पास इन बदमाशों ने दोनों कारें रोक ली। बैंक मैनेजर की कार से उन्होंने रुपयों से भरा बैग निकाल लिया और दूसरी कार में सभी बदमाश सवार होकर फरार हो गए।

पढ़ें-मंगाया साढ़े तीन हजार में सेमसंग का मोबाइल, पार्सल में निकली महालक्ष्मी
बैंक मैनेजर ने विकासनगर कोतवाली पहुंचकर लूट की जानकारी दी। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद दाते, एसपी देहात टीडी बेला, एसपी सिटी अजय सिंह भी विकासनगर पहुंचे और उन्होंने बैंक मैनेजर से पूरे मामले की जानकारी ली। साथ ही बदमाशों की तलाश में जनपद की सीमाएं सील कर तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन बदमाश हत्थे नहीं चढ़ सके।
पढ़ें-आत्महत्या के बाद किशोरी का एमएमएस हुआ वायरल, भड़के ग्रामीण, रानीखेत बाजार बंद कर किया प्रदर्शन


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.