शहर की सुरक्षा को लगाएं 25 सीसीटीवी कैमरे

संवाद सहयोगी, नैनीताल : हाई कोर्ट ने हल्द्वानी शहर में बढ़ते अपराधों में स्वत: संज्ञान लेक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 06:44 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 06:44 PM (IST)
शहर की सुरक्षा को लगाएं 25 सीसीटीवी कैमरे
शहर की सुरक्षा को लगाएं 25 सीसीटीवी कैमरे

संवाद सहयोगी, नैनीताल : हाई कोर्ट ने हल्द्वानी शहर में बढ़ते अपराधों में स्वत: संज्ञान लेकर दायर की गई जनहित याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने सरकार को हल्द्वानी शहर के लिए 25 सीसीटीवी कैमरों का इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही एसएसपी जन्मेजय खंडूरी को हल्द्वानी में रात्रि गश्त बढ़ाने को कहा है।

पिछले दिनों हल्द्वानी में लूट व हत्या-डकैती चोरी की घटनाओं से पैदा हुई दहशत का हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति केएम जोसफ व न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की खंडपीठ के समक्ष न्याय मित्र अनिल जोशी द्वारा कहा गया कि पुलिस द्वारा हल्द्वानी शहर में गश्त में ढिलाई बरती जा रही है। सरकार की ओर से बताया गया कि सीसीटीवी के लिए दो लाख की रकम दी गई है। पुलिस विभाग ने बताया कि इस रकम से मात्र छह सीसीटीवी कैमरे ही लगाए जा सकते हैं, जबकि विभाग को 25 सीसीटीवी कैमरों की जरूरत है। अगली सुनवाई 17 अगस्त को होगी।

chat bot
आपका साथी