Move to Jagran APP

तड़के सुबह Kedarnath में अनियंत्रित हुआ यात्रियों को ला रहा हेलीकॉप्‍टर, अटक गईं सांसें...मच गया हड़कंप; Video

Helicopter Emergency Landing in Kedarnath केदारनाथ धाम में शुक्रवार को ऐसी घटना घटी जिसने सबकी सांसें अटका दी। यह घटना हेली पैड से कुछ दूरी पर हुई। हेलीकॉप्‍टर कभी आसमान में उड़ता तो कभी जमीन पर लड़खड़ाता दिखा। उस वक्‍त हेली पैड पर यात्रियों की भीड़ मौजूद थी। लेकिन पायलट ने सूझबूझ दिखाकर हेलीकॉप्‍टर की सफल लैंडिंग की। इस दौरान कोई भी या‍त्री घायल नहीं हुआ।

By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Published: Fri, 24 May 2024 02:31 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2024 02:31 PM (IST)
Helicopter Emergency Landing in Kedarnath: हेलीकॉप्‍टर अचानक आसमान में अनियंत्रित हो गया।

टीम डिजिटल, जागरण। Helicopter Emergency Landing in Kedarnath: केदारनाथ धाम में शुक्रवार को ऐसी घटना घटी जिसने सबकी सांसें अटका दी। घटना तड़के सात बजे हुई, जब यात्रियों को धाम ला रहा एक हेलीकॉप्‍टर अचानक आसमान में अनियंत्रित हो गया। पायलट ने सूझबूझ दिखाकर हेलीकॉप्‍टर की सफल लैंडिंग की। इस दौरान कोई भी या‍त्री घायल नहीं हुआ।

यह घटना हेली पैड से कुछ दूरी पर हुई। हेलीकॉप्‍टर कभी आसमान में उड़ता तो कभी जमीन पर लड़खड़ाता दिखा। उस वक्‍त हेली पैड पर यात्रियों की भीड़ मौजूद थी। कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। अब इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें यह हैरतअंगेज घटना कैद हो गई है।

बता दें कि केदारनाथ में नौ कंपनियों के हेलीकॉप्‍टर प्रतिदिन ढाई सौ उड़ान भरते हैं। केदारनाथ में हेली सेवा हमेशा से ही जोखिमभरी रही है। बीते 11 वर्षों में केदारनाथ में 10 हादसे हो चुके हैं।

वीडियो...

पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार प्रातः लगभग 7 बजे क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेली ने शेरसी से श्रद्धालुओं को केदारनाथ दर्शन करने के लिए उड़ान भरी तथा हेली में तकनीकी खराबी आने के कारण पायलट की सूझबूझ से हेली को केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूरी पहले ही घास, मिट्टी में आपात स्थिति में लैंडिंग कराई गई, जिसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

घटना के बाद सभी यात्रियों को बाबा केदारनाथ दर्शनों के लिए भेजा गया। वहीं यूकाडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी रविशंकर ने बताया के पायलट के अनुसार इंजन में हाइड्रोलिक फेलियर के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।

यूकाडा के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार डीजीसीए ने हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग प्रकरण के जांच के आदेश दिए हैं। शुक्रवार को ही डीजीसीए की टीम मौका मुआयना करेगी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.