मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

क्षेत्र में ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर किसानों ने एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Fri, 13 Apr 2018 08:03 PM (IST) Updated:Sat, 14 Apr 2018 02:35 PM (IST)
मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन
मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

हल्द्वानी, नैनीताल [जेएनएन]: तराई-भाबर क्षेत्र में ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर किसानों ने एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। 

शुक्रवार को गौलापार के किसान एसडीम कार्यालय पहुंचे और प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भेजा। किसानों ने फसल के लिए सहकारी बैंकों से लिए गए ऋण माफ करने की मांग की। क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह बिष्ट ने बताया कि गौलापार इलाके में अधिकांश किसानों ने फसल काट कर खेतों में सुखाने रखी थी, लेकिन मौसम खराब और बारिश की वजह से फसल खेतों में ही भीग गई।

गेहूं खराब हो चुका है। फसलों को हुए नुकसान का सरकार मुआवजा दे। उन्होंने कहा कि एक तरफ गेहूं खरीद सीजन चल रहा है और दूसरी ओर किसानों को गेहूं की फसल खराब होने से भारी नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ें: छात्रों ने विवि प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा

यह भी पढ़ें: उच्च शिक्षा मंत्री ने सुनी समस्याएं, असंतुष्ट छात्रों ने लगाए नारे

chat bot
आपका साथी