Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कपिलाश्रमी संस्कृत महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में तीस बटुकों का सामूहिक ग्रहयाग कर्म

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 29 Jan 2020 05:21 PM (IST)

    पीलीकोठी स्थित दुर्गादत्त कपिलाश्रमी संस्कृत महाविद्यालय का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव बुधवार से शुरू हो गया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए।

    कपिलाश्रमी संस्कृत महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में तीस बटुकों का सामूहिक ग्रहयाग कर्म

    हल्द्वानी, जेएनएन : पीलीकोठी स्थित दुर्गादत्त कपिलाश्रमी संस्कृत महाविद्यालय का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव बुधवार से शुरू हो गया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। इस दौरान तीस बटुकों का सामूहिक ग्रहयाग कर्म किया गया। गणेश पूजन व सवाल पथाई हुई। मुख्य अतिथि हरि शरणम जन प्रमुख स्वामी राम गोविंद दास भाईजी, विशिष्ट अतिथि डॉ. जेएस खुराना, व्यवसायी साकेत अग्रवाल ने महाविद्यालय के नवनिर्मित कंप्यूटर कक्ष, लाइब्रेरी, प्रधानाचार्य व छात्रावास कक्ष का शुभारंभ किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामाजिक संस्था पहल से जुड़े एचके दास ने अपने पिता स्व. उदय कृष्णदास की स्मृति में महाविद्यालय में लाइब्रेरी कक्ष का निर्माण कराया है। पहल से जुड़े राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने विद्यालय कक्ष का निर्माण व किरण कुमार भट्ट ने कुर्सियां भेंट की हैं। प्राचार्य डॉ राजेंद्र भट्ट ने बताया कि गुरुवार को वसंत पंचमी पर  तीस बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार किया जाए। आयोजन में विद्यालय के प्रबंधक आनंद प्रकाश हर्बोला, उप प्रबंधक गिरीश चंद्र कांडपाल, प्राचार्य डॉ राजेंद्र भट्ट, डॉ प्रकाश चंद्र रुबाली, भारत भूषण पांडे, कुलदीप पंत, वंदना तिवारी, पूरन चंद्र पंत, अनिल बंसल आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें : पद्मश्री से नवाजे गए रॉबर्ट थुरमन का अल्‍मोड़ा से है गहरा नाता, बेटी उमा हैं हाॅलीवुड की चर्चित अभिनेत्री

    यह भी पढ़ें : केंद्र ने दी रुद्रपुर में मेडिकल कॉलेज को मंजूरी, 300 बेड का बनना है अस्‍पताल