संदिग्ध हालत में दो गुलदारों की मौत, आइवीआरआइ बरेली भेजे जा रहे अंगों के नमूने

संदिग्ध हालत में दो गुलदारों की मौत हो गई। एक गुलदार का शव 24 घंटे पुराना है तो दूसरे का शव सड़ी गली हालत में बरामद हुआ है। दोनों गुलदारों की मौत की असल वजह पता नहीं चल पाई।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 27 Apr 2019 10:24 AM (IST) Updated:Sat, 27 Apr 2019 07:51 PM (IST)
संदिग्ध हालत में दो गुलदारों की मौत, आइवीआरआइ बरेली भेजे जा रहे अंगों के नमूने
संदिग्ध हालत में दो गुलदारों की मौत, आइवीआरआइ बरेली भेजे जा रहे अंगों के नमूने

रामनगर, जेएनएन : तराई पश्चिमी वन प्रभाग के जंगल में संदिग्ध हालत में दो गुलदारों की मौत हो गई। एक गुलदार का शव 24 घंटे पुराना है तो दूसरे का शव सड़ी गली हालत में बरामद हुआ है। दोनों गुलदारों की मौत की असल वजह पता नहीं चल पाई। पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद उनके शवों को जला दिया गया। मौत का कारण जानने के लिए इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली को गुलदारों के अंगों के नमूने भेजे जाएंगे। उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत मालधन के दक्षिणी जसपुर रेंज कक्ष नंबर एक में वन कर्मियों को करीब सात माह के एक गुलदार का शव मिला। रामनगर कार्यशाला में कॉर्बेट के पशु चिकित्सक दुष्यंत कुमार ने गुलदार के शव का पोस्टमार्टम किया। कॉर्बेट के चिकित्सक कुमार ने बताया कि उसकी पूंछ का कुछ हिस्सा घाव की वजह से सड़ गया था। उसके फेफड़े में खून जमा था। यह खून किस वजह से जमा था या उसे कोई बीमारी थी। इसकी फोरेंसिक जांच के लिए उसके आंतरिक अंगों के नमूने आइवीआरआइ बरेली भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा शाम को बैलपड़ाव रेंज के जंगल में भी गश्त के दौरान वन कर्मियों को गुलदार का सड़ागला शव बरामद हुआ। उन्होंने वनाधिकारियों को शव मिलने की जानकारी दी। शव एक दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई करने के बाद बाद शव को जला दिया गया। शव सडऩे की वजह से उसकी मौत की वजह भी स्पष्टï नहीं हो पाई।

यह भी पढ़ें :  क्या आपने उड़ती गिलहरी देखी है? इन वादियों में चले आएं, मिलेगी गर्मी से राहत और उड़ती गिलहरी का नजारा भी

यह भी पढ़ें : हाथि‍यों के झुंड ने वन चौकी में जमकर मचाया उत्‍पात, वन कर्मियों ने भागकर बचाई जान

chat bot
आपका साथी