सीबीएसई बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, दो मार्च से होगा उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम nainital news

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो गई। एडिशनल विषय से परीक्षा की शुरुआत हो रही है। हल्द्वानी में परीक्षा के लिए 15 सेंटर बनाए गए हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 15 Feb 2020 11:26 AM (IST) Updated:Sat, 15 Feb 2020 11:26 AM (IST)
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, दो मार्च से होगा उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम nainital news
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, दो मार्च से होगा उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम nainital news

हल्द्वानी, जेएनएन : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की परीक्षाएं शनिवार से शांतिपूर्ण शुरू हो गई। पहले दिन एडिशनल विषय का एग्जाम हो रहा है। हल्द्वानी में सीबीएसई की परीक्षा के लिए 15 सेंटर बनाए गए हैं। वहीं, उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होंगी।

 

मई तीसरे हफ्ते आएगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिका चेक करने के लिए 30 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। एक से 15 अपै्रल तक मूल्यांकन कार्य होगा। इस बार मई के तीसरे सप्ताह में रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा, पूर्व में मई के चौथे हफ्ते में रिजल्ट जारी होते रहे हैं।

हाईस्कूल में छात्र बढ़े, इंटर में घटे

माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने बताया कि अपै्रल से मई के बीच रिजल्ट बनाने का कार्य शुरू होगा। पिछले साल के मुकाबले हाईस्कूल में 470 परीक्षा बढ़े जबकि इंटर में 3561 परीक्षार्थी घटे हैं। प्रयोगात्मक परीक्षा मेें 935 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। 25 फरवरी तक प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न करा ली जाएंगी। परीक्षा केंद्र से मुख्य संकलन केंद्र तक उत्तर पुस्तिका पहुंचाने वाले कर्मचारी के साथ पुलिस या होमगार्ड की ड्यूटी भी लगाने का प्रयास होगा।

आंकड़ों में बोर्ड परीक्षा

हाईस्कूल मेें परीक्षार्थी-150389

इंटर में परीक्षार्थी -121301

परीक्षा केंद्र  -1324

संवेदनशील केंद्र- 225

अति संवेदनशील केेंद्र- 27

मूल्यांकन केंद्र -30

व्यक्तिगत परीक्षा देने वाली छात्राएं घटी

बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल व इंटर व्यक्तिगत में छात्राओं की संख्या कम होती जा रही है। हाईस्कूल में प्राइवेट में छात्राएं 1184 व छात्र 2416 है। संस्थागत में छात्राएं 72037 व छात्र 74752 हैं। इसी तरह इंटर प्राइवेट में छात्राएं 2197 जबकि छात्र 2954 हैं।  संस्थागत में छात्राएं 59841 व छात्र 56309 हैं। 

यह भी पढ़ें : सिनेमा, संगीत और साहित्‍य के "आशिक" के साथ मिलिए हल्‍द्वानी के "रहबर" से

यह भी पढ़ें : कमाल का है कमल, पहले कैंसर से जूझा, अब रणजी क्रिकेट का स्‍टार बनकर उभरा

chat bot
आपका साथी