Coronavirus Lockdown : लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 42 और झूठी सूचना देने पर एक दबोचा

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया। सभी को जमानत पर थानों से रिहा किया गया है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 10 May 2020 09:10 AM (IST) Updated:Sun, 10 May 2020 09:10 AM (IST)
Coronavirus Lockdown : लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 42 और झूठी सूचना देने पर एक दबोचा
Coronavirus Lockdown : लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 42 और झूठी सूचना देने पर एक दबोचा

हल्द्वानी, जेएनएन : लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया। सभी को जमानत पर थानों से रिहा किया गया है। वहीं बनभूलपुरा पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन करने पर 23 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।

मुखानी थानाध्यक्ष भगवान महर ने बताया कि ग्राम पदमपुर निगल्टिया स्थित मारुति ट्रेडर्स के हेमंत पांडे को लॉकडाउन उल्लंघन में गिरफ्तार कर धारा 188, 269 व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि भोटयापड़ाव चौकी प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी ने चंद्रशेखर लसपाल, पुष्पेश पंत, गगन सेठी, अंकुल महाजन, इंद्रेश रावल, गोकुल सिंह, महावीर तिवाड़ी, मोहित, रमन खाती, संतोष सिंह, प्रताप सिंह, राजेश सिंह, रवी आर्य, तस्लीम अहमद, सुनील कुमार, आशु पाल व विकास मठपाल को लाक डाउन उल्लंघन में गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया है।

बनभूलपुरा में भी 23 लोगों पर मुकदमा

थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि लाइन नंबर 18 में झगड़ा करने पर शब्बू, बाबू, शफीक, इस्लाम, नवी हसन, जमालुद्दीन, सरताज व भूरा को गिरफ्तार किया गया है। इसकेक अलावा इंदिरानगर ठोकर पर भीड़ जमा करने पर साकिब, सलमान, दानिश को गिरफ्तार कर अन्य पांच अज्ञात लोगों पर भी मुकदमा लिखाया गया है। गांधीनगर क्षेत्र से लॉकडाउन उल्लंघन करने पर सचिन लोधी को गिरफ्तार कर छह अन्य के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर गश्त केे साथ ही ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है।

यह भी पढें 

उत्तराखंड का यूएस नगर जिला बना कोरोना संक्रमण का नया केन्द्र, चार नए पॉजिटिव मिले 

लॉडडाउन में छूट मिलते ही रोजगार को निकलने लगे लोग, पास बनवाने वालों में अधिकतर संख्या इन्हीं की 

उत्तराखंड में बड़ा हादसा, वज्रपात के कारण 70 भेड़-बकरियों की मौत 

ड्रेगन तक भारत की पहुंच रास नहीं आ रही नेपाल को, मीडि‍या में मुखर हुआ वि‍रोध 

कश्मीर में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल नितेश का हार्ट अटैक से निधन, विशेष विमान से आएगा पार्थिव शरीर 

chat bot
आपका साथी