कुमाऊं व नागा रेजिमेंट के गौरवशाली इतिहास में एक और अध्याय जुड़ा

भारतीय सेना की कुमाऊं व नागा रेजिमेंट के गौरवशाली इतिहास में एक और अध्याय जुड़ गया। ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में अंतिम पग भर 289 युवा भारतीय सेना का अभिन्न अंग बन गए।

By Edited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 11:11 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jan 2019 07:27 PM (IST)
कुमाऊं व नागा रेजिमेंट के गौरवशाली इतिहास में एक और अध्याय जुड़ा
कुमाऊं व नागा रेजिमेंट के गौरवशाली इतिहास में एक और अध्याय जुड़ा

रानीखेत, जेएनएन : भारतीय सेना की कुमाऊं व नागा रेजिमेंट के गौरवशाली इतिहास में एक और अध्याय जुड़ गया। 34 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में अंतिम पग भर 289 युवा भारतीय सेना का अभिन्न अंग बन गए। परेड की सलामी के बाद इन युवाओं ने धार्मिक ग्रंथ गीता को साक्षी मान देश की आन, बान व शान की रक्षा को तत्पर रहने तथा जरूरत पड़ने पर सर्वस्व न्यौछावर करने की शपथ ली।
मुख्य अतिथि कमांडेंट ब्रिगेडियर गोविंद सिंह राठौड़ ने युवाओं से कर्तव्य का पालन करते हुए नई ऊर्जा व जोश भरा। केआरसी मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान गुरुवार को एक बार पुन: गौरवशाली पल का गवाह बना। देशभक्ति व सेवा का जज्बा व जोश भरती केआरसी की बैंड धुन के बीच परेड कमाडर कैप्टन मनिंदर सिंह यादव के नेतृत्व में नौ माह का कठिन प्रशिक्षण ले विभिन्न राज्यों के 289 युवा जाबाज कुमाऊं व नागा रेजिमेंट के अभिन्न अंग बने। मुख्य अतिथि कमांडेंट ब्रिगेडियर गोविंद सिंह राठौड़ ने परेड की सलामी ली। उन्होंने कर्तव्य व निष्ठा को देश सेवा का बेहतर मार्ग बताया। धर्म गुरु सूबेदार दिनेश चंद्र पांडे ने सैनिकों को देश की आन, बान व शान की शपथ दिलाई। प्रशिक्षण अवधि में अपनी अपनी कंपनी के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जांबाजों को पदक से सम्मानित किया गया। संचालन नायब सूबेदार नरेंद्र सिंह व शिक्षिका जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत की रश्मि पांडे ने संयुक्त रूप से किया।


ये रहे सर्वश्रेष्ठ रिक्रूट्स
बेस्ट इन टीएसओइटी : सिपाही योगेश सिंह व दीपक जोशी
बेस्ट इन बीपीएटी : सिपाही भाष्कर सिंह व राहुल यादव
बेस्ट इन फायरिंग : हिमांशु सिंह व कमल प्रसाद
बेस्ट इन रिटन : सिपाही हरीश भट्ट व मोहित पांडे
बेस्ट इन ड्रिल : सिपाही जयवर्धन बिष्ट व जितेंद्र कुमार
ओवर ऑल बेस्ट : सिपाही नीरज कुमार व करन सिंह

सर्वाधिक 201 जांबाज उत्तराखंड से
भारतीय सेना को मिले 289 नए जांबाजों में उत्तराखंड ने भारतीय सेना को सबसे ज्यादा 201 सैनिक दिए। इसके बाद उत्तर प्रदेश से 39, हरियाणा से 29, राजस्थान से 19, तथा पंजाब से एक युवा भारतीय सेना का अंग बना।

ये रहे मौजूद
डिप्टी कमांडेंट कर्नल निखिल श्रीवास्तव, टीबीसी कर्नल नीरज सूद (शौर्य चक्र), जीएसओ- वन प्रशिक्षण लेफ्टिनेंट कर्नल संदीप शील, मेजर कार्तिक थापा, कैप्टन मंनिंदर यादव, एसएम राजेंद्र सिंह जलाल, एसएम हरी किशन व एसएम गोपी चंद, सूबेदार नरेंद्र सिंह आदि।

यह भी पढ़ें : विश्व का सबसे छोटा जहाज बनाने का बड़ा रिकॉर्ड अद्भुत हुनर के धनी प्रकाश के नाम
यह भी पढ़ें : शिक्षा विभाग के पूर्व एडी की डिग्री जांच के दायरे में, कोतवाली पहुंचा मामला

chat bot
आपका साथी