प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा निराधार, त्रिवेंद्र सिंह रावत पूरा करेंगे कार्यकाल : भगत

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने फिर दोहराया है कि प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन से संबंधित चर्चाएं व अटकलें पूरी तरह निराधार हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 08:42 AM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 08:42 AM (IST)
प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा निराधार, त्रिवेंद्र सिंह रावत पूरा करेंगे कार्यकाल : भगत
प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा निराधार, त्रिवेंद्र सिंह रावत पूरा करेंगे कार्यकाल : भगत

नैनीताल, जेएनएन : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने फिर दोहराया है कि प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन से संबंधित चर्चाएं व अटकलें पूरी तरह निराधार है और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे। उन्होंने सरकार से कार्यकर्ताओं की नाराजगी पर गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि हर सरकार से थोड़ी बहुत नाराजगी होती है, ऐसी कोई सरकार नहीं, जिससे चंद लोग नाराज न हों। उन्होंने गैरसैंण राजधानी मामले में कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दस साल राज्य में राज कर चुकी कांग्रेस अब स्थायी राजधानी मामले में जनता को गुमराह करने की नाकाम कोशिश कर रही है।

मंगलवार को नैनीताल क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भगत ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की बंपर जीत को महत्व न देते हुए कहा कि उत्तराखंड और दिल्ली में कोई समानता नहीं है। उत्तराखंड में भाजपा 60 सीटें जीतेगी। भगत ने कहा कि वह 36 विधान सभा क्षेत्रों का भ्रमण कर चुके हैं और कह सकते हैं कार्यकर्ताओं में उत्साह हैं।  एक सवाल के जवाब में कहा कि गैरसैंण के मामले में सरकार और संगठन मिल बैठकर निर्णय लेंगे। भगत ने राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को पूरी तरह गलत करार दिया। साथ ही कहा कि भाजपा बहुत बड़ा परिवार है, थोड़ी बहुत नाराजगी होती है, जिसे दूर कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : सरकार पर बरसीं नेता प्रतिपक्ष, बोलीं-राज्य को सरकार नहीं अफसर चला रहे 

यह भी पढ़ें : शासन ने निकायों से मांगा टैक्स छूट के बोझ का ब्योरा, जरूरत के अनुसार मिलेगा बजट 

chat bot
आपका साथी