बनभूलपुरा के रस का दीवाना है हल्द्वानी शहर

हल्द्वानी शहर बनभूलपुरा के रस का दीवाना है। आकार में लंबे और बेहद टेस्टी इस रस का कारोबार बनभूलपुरा में लंबे समय यह उद्योग चल रहा है और कई लोग इससे जुड़े हैं।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Thu, 23 Aug 2018 10:34 AM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 08:21 AM (IST)
बनभूलपुरा के रस का दीवाना है हल्द्वानी शहर
बनभूलपुरा के रस का दीवाना है हल्द्वानी शहर

बनभूलपुरा, नैनीताल [जेएनएन]: चाय के साथ या दूध के साथ अगर रस को भिगोकर खाइए तो जुबां पर घुलने वाला स्वाद एक अलग एहसास कराता है। हल्द्वानी शहर बनभूलपुरा के रस का दीवाना है।

आकार में लंबे और बेहद टेस्टी इस रस का कारोबार बनभूलपुरा में लंबे समय यह उद्योग चल रहा है और कई लोग इससे जुड़े हैं। इसकी कोई खास पैकिंग नहीं है। बनभूलपुरा के रस का आकार ही उसका ब्रांड है। ठेलों के अलावा जनरल स्टोर में भी यह मिलता है।

बेकरी उद्योग को चलाने के साथ ही यहां के रस में गुणवत्ता का खास खयाल रखा जाता है। सबसे खास बात यह है कि हल्द्वानी के इस हिस्से में बना रस जितना करारा है, वह स्वाद में उतना ही लाजवाब होता है। अपने स्वाद और गुणवत्ता की वजह से ही अब भी बनभूलपुरा का यह खास उत्पाद नामी कंपनियों के रस को टक्कर दे रहा है।

यह भी पढ़ें: अपने लाजवाब स्वाद से पूरे भारत में मशहूर है घेवर

यह भी पढ़ें: देश विदेश में खासी मशहूर है अल्मोड़ा की ये मिठाइयां

chat bot
आपका साथी