देश विदेश में खासी मशहूर है अल्मोड़ा की ये मिठाइयां

उत्‍तराखंड के अल्‍मोड़ा जिले की बाल मिठाई, सिंगौड़ी और चॉकलेट देश विदेश में मशहूर है। यहां बाल मिठाई बनाने का इतिहास लगभग सौ साल पुराना है।