बाजपुर की टीम ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट

रामनगर के छोई गाव में आयोजित टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बाजपुर ने जीत लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 10:21 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 06:17 AM (IST)
बाजपुर की टीम ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट
बाजपुर की टीम ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट

संस, रामनगर : छोई गाव में आयोजित टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बाजपुर की टीम ने जीत लिया है। मंगलवार को आयोजित इस रोमांचक मैच में बाजपुर ने रामनगर की टीम को हराकर टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। मैन ऑफ द मैच का खिताब मनीष को मिला। इसी तरह मैन ऑफ द सिरीज शाहदाब, बेस्ट बेट्समैन संदीप रावत जबकि बेस्ट फिल्डर गौरव फत्र्याल चुने गए।

डायमंड क्रिकेट क्लब की ओर से मंगलवार को छोई गांव के खेल मैदान पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बाजपुर व रामनगर की टीम के बीच हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रामनगर की टीम सौ रन पर ढेर हो गई। इस टीम के हिमाशु ने 18 व रोहित ने 16 रन बनाए। बाजपुर की टीम के आसिन व मिरन ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में खेलते हुए बाजपुर की टीम ने छह विकेट खोकर 16 ओवर में ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। बाजपुर की ओर से मनीष ने सर्वाधिक 63 रनों का योगदान दिया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने के लिए दर्शकों का तांता लगा रहा। बारह दिन से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारभ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया था। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों की क्रिकेट टीमों के बीच मुकाबले हुए। बाजपुर और रामनगर की टीम फाइनल में पहुंची। विजेता व उपविजेता टीम को ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत, ज्येष्ठ प्रमुख संजय नेगी, भाजपा नेता इद्र रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य चंद्रा फत्र्याल, प्रधान भगवती देवी ने पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान आशा बिष्ट, गोधन फत्र्याल, गौरव फत्र्याल, रविंद्र, विक्रम, चंचल जोशी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी