चुनाव के लिए पलायन कर गए सीएम

रामनगर : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि उन्होंने पहले सीएम हरीश रावत के खिलाफ चुना

By Edited By: Publish:Tue, 24 Jan 2017 08:36 PM (IST) Updated:Tue, 24 Jan 2017 08:36 PM (IST)
चुनाव के लिए पलायन कर गए सीएम
चुनाव के लिए पलायन कर गए सीएम

रामनगर : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि उन्होंने पहले सीएम हरीश रावत के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात कही थी, लेकिन वर्तमान में जो स्थिति बन रही है, उससे साफ है कि कोई भी भाजपा कार्यकर्ता सीएम को चुनाव हरा सकता है। लिहाजा उन्हें केंद्रीय नेतृत्व ने अब विधानसभा सीटों में जाकर भाजपा का प्रचार करने का आदेश दिया है, वह यह कार्य कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सीएम रावत पर पलायन का आरोप लगाया। कहा कि सीएम का पलायनवादी रवैया रहा है। पहले वह खुद का पहाड़ से लगाव दिखाकर युवाओं का पलायन रोकने की बात कहते थे, लेकिन अब वह खुद पहाड़ से किच्छा व हरिद्वार सीट में जाकर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम को डर है कि वह पहाड़ से चुनाव हार जाएंगे। इसलिए वह मैदान से चुनाव लड़ रहे हैं। पत्रकार वार्ता के बाद बलूनी व भाजपा प्रत्याशी दीवान सिंह बिष्ट ने नागा बाबा मंदिर के समीप संयुक्त रूप से चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। कार्यालय में बैठक कर कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रचार को लेकर रूपरेखा तय की।

chat bot
आपका साथी