फोटो-4, जल निगम की गलती का खामियाजा भुगत रही जनता

जल निगम की गलती का खामियाजा रामनगर क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 04:51 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 04:51 PM (IST)
फोटो-4, 
जल निगम की गलती का खामियाजा भुगत रही जनता
फोटो-4, जल निगम की गलती का खामियाजा भुगत रही जनता

जागरण संवाददाता, रुड़की: जल निगम की गलती का खामियाजा रामनगर क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है। लापरवाही का आलम यह है कि राइजिंग लाइन को बुधवार देर रात ट्यूबवेल से जोड़ दिया गया, लेकिन लाइन गलत जोड़ने से पानी ओवरफ्लो होकर गड्ढे में भर गया। इस कारण गुरुवार को भी ट्यूबवेल नहीं चल पाए। ऐसे में पिछले चार दिन से क्षेत्र में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

रामनगर में रविवार शाम को जल संस्थान के केशव पार्क स्थित ट्यूबवेल की मोटर में खराबी आने से पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई थी। तीन दिन बाद बुधवार को मोटर तो ठीक कर दी गई थी, लेकिन रामनगर में जल निगम की ओर नई राइजिग लाइन को ट्यूबवेल से जोड़ने का कार्य किए जाने से शिव चौक स्थित ट्यूबवेल के साथ ही केशव पार्क ट्यूबवेल को भी बंद करना पड़ा। बुधवार देर रात नई राइजिग लाइन को ट्यूबवेल से जोड़ दिया गया, लेकिन जब इसकी जांच की गई तो पानी ओवरहैड टैंक में जाने की बजाए ओवरफ्लो हो गया। ऐसे में गुरुवार को दिनभर लाइन को जोड़ने का काम चलता रहा। वहीं ट्यूबवेल से पेयजल आपूर्ति बाधित होने के कारण रामनगर, नेहरू नगर, सुखदेव नगर, आजाद नगर, गुलाब नगर, श्याम नगर, प्रेमनगर, शेखपुरी समेत कुछ अन्य मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति ठप रही। पेयजल समस्या को लेकर क्षेत्र की जनता ने जल संस्थान के अधिकारियों को शिकायत की। पूर्व सभासद दिलीप कुमार ने बताया कि नल में पानी न आने से परेशानी बढ़ रही है। रामनगर के पार्षद पंकज सतीजा ने बताया कि पानी न आने से क्षेत्र की जनता को पानी खरीदना पड़ रहा है। नगर निगम से पानी का टैंकर भी मंगाया गया है। जल संस्थान के सहायक अभियंता राजेश कुमार निर्वाल ने बताया कि शुक्रवार तक रामनगर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू होने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी