-दिनभर चला बादलों की लुकाछिपी का खेल, मौसम सर्द

जागरण संवाददाता, रुड़की: शिक्षानगरी और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को मौसम ने एक बार ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 06:09 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 06:09 PM (IST)
-दिनभर चला बादलों की लुकाछिपी का खेल, मौसम सर्द
-दिनभर चला बादलों की लुकाछिपी का खेल, मौसम सर्द

जागरण संवाददाता, रुड़की: शिक्षानगरी और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल दी। दिनभर बादलों की लुकाछिपी का खेल चलता रहा। वहीं, शीतलहरों के कारण लोगों को हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सामना करना पड़ा। मौसम में बदलाव की वजह से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली।

मंगलवार को मौसम बेहद सर्द रहा। सुबह वातावरण में कोहरे की चादर लिपटी रही। साथ ही सर्द हवाएं भी चली। वहीं, सुबह साढ़े सात बजे के बाद बादलों के बीच ही सूर्यदेव ने अपने दर्शन दिए। ऐसे में लोगों ने अनुमान लगाया कि धूप खिलने से कंपकंपाती ठंड से दोपहर में उन्हें राहत मिल जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिर से एकाएक आसमान में बादल आ गए। इसके बाद दिन ढलने तक धूप-छांव का खेल चलता रहा। एकाएक धूप खिल जाती तो दूसरे ही पल बादल अपना डेरा डाल देते। वहीं, दिनभर चलने वाली शीतलहरों ने भी मौसम में ठंडक के असर को बढ़ा दिया। ऐसे में हाड़ कंपा देने वाली ठंड से बचाव के लिए कई जगह लोग अलाव जलाते हुए और गर्म कपड़ों में पैक दिखाई दिए। आइआइटी रुड़की के जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन विभाग में संचालित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना से मिली जानकारी के अनुसार, 16 और 17 जनवरी को हल्के बादल छाये रहने की संभावना है। ऐसे में मौसम में ठंड का असर और बढ़ेगा।

----

रात के साथ दिन में भी मौसम हुआ अधिक सर्द

रुड़की: मौसम का मिजाज बदलने से शहर में रात के साथ ही दिन भी अधिक सर्द हो गया है। यही वजह रही कि न्यूनतम तापमान के साथ ही शहर के अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। सोमवार की तुलना में मंगलवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री से 2.5 डिग्री लुढ़ककर 18.5 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान में भी 1.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री से लुढ़ककर 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

chat bot
आपका साथी