तंत्र-मंत्र से बीमार बालिका को ठीक करने का किया दावा, पिता से ठग ली सोने की चेन

हरिद्वार में तंत्र-मंत्र से एक बालिका को ठीक करने का झांसा देकर तांत्रिक ने पिता से सोने की चेन ठग ली।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sun, 06 Oct 2019 07:16 PM (IST) Updated:Sun, 06 Oct 2019 07:16 PM (IST)
तंत्र-मंत्र से बीमार बालिका को ठीक करने का किया दावा, पिता से ठग ली सोने की चेन
तंत्र-मंत्र से बीमार बालिका को ठीक करने का किया दावा, पिता से ठग ली सोने की चेन

रुड़की, जेएनएन। हरिद्वार जिले के रुड़की में तंत्र-मंत्र से एक बालिका का उपचार करने का दावा करने वाले तांत्रिक ने सोने की चेन ठग ली। बालिका के पिता ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। फिलहाल, पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। 

दरअसल, झबरेड़ा थाना क्षेत्र के खजूरी गांव निवासी एक ग्रामीण ने गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह को बताया कि उसकी बेटी का स्वास्थ्य ठीक नहीं था। इसके कारण वह बेहद परेशान चल रहा था। किसी ने उसे बताया कि रामपुर चुंगी के समीप कोई तांत्रिक है। वह अपनी तंत्र मंत्र की विद्या से उसकी बेटी को ठीक कर देंगे। बेटी की बीमारी से परेशान होने के चलते वह तांत्रिक के पास पहुंच गया। 

तांत्रिक ने उसे बताया कि उसकी बेटी पर किसी आत्मा का साया है। इसके लिए उसे काफी तंत्र-मंत्र करना होगा। इसके लिए उसने कुछ खर्च भी लिया। कुछ दिन पहले वह तांत्रिक उनके घर आ गया और घर को तंत्र-मंत्र से सुरक्षित करने की बात कहने लगा। इसी दौरान उसने घर में रखी सोने की चेन उठा ली। चेन को लेकर वह चला गया। जब उन्होंने सोने की चेन वापस मांगी तो तांत्रिक उन्हें बहकाने लगा। 

यह भी पढ़ें: साइबर जालसाज ने चिकित्सक के खाते से 50 हजार रुपये उड़ाए Dehradun News

ग्रामीण ने बताया कि वह कई बार सोने की चेन वापस मांग चुके हैं, लेकिन तांत्रिक उसे वापस करने को तैयार नहीं है। ग्रामीण की शिकायत पर इंस्पेक्टर राजेश साह ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस की एक टीम ग्रामीण के साथ तांत्रिक के घर पहुंची, लेकिन उस समय तांत्रिक पुलिस को मिल नहीं पाया।

यह भी पढ़ें: रिटायर्ड अधिकारी को बीमा पॉलिसी दिलाने के नाम पर ठगे 33 लाख रुपये

chat bot
आपका साथी