सावन के आखिरी सोमवार को जलाभिषेक को मंदिरों में रही भीड़

रुड़की: सावन के अंतिम सोमवार को मंदिरों में जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों की भारी भीड़ रही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Aug 2018 08:08 PM (IST) Updated:Mon, 20 Aug 2018 08:08 PM (IST)
सावन के आखिरी सोमवार को जलाभिषेक को मंदिरों में रही भीड़
सावन के आखिरी सोमवार को जलाभिषेक को मंदिरों में रही भीड़

रुड़की: सावन के अंतिम सोमवार को मंदिरों में जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों की भारी भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने शिव¨लग में जलाभिषेक कर अपने परिवार की सुख-शांति के लिए कामना की।

सावन के आखिरी सोमवार पर सुबह से ही शहर और आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धालुओं ने पहुंचना प्रारंभ कर दिया। शहर के सिविल लाइंस स्थित प्राचीन श्री सिद्धेश्वर महादेव शिव मंदिर एवं श्री जीवन मुक्त प्रेम मंदिर, नहर किनारे के श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर, सब्जी मंडी चौक के शिव मंदिर, प्रीत विहार के नर्मदेश्वर मंदिर, रामनगर के शिव चौक मंदिर एवं राम मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भगवान शिव के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। ऐसे में मंदिर परिसर बम-बम भोले, हर-हर महादेव जयकारों से गूंज उठे। मंदिरों में भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए हर आयु वर्ग के भक्त पहुंचे। श्रद्धालुओं ने शिव¨लग में जल चढ़ाया और भगवान शंकर को बेलपत्र, भांग, धतूरा, पुष्प, फल आदि पूजन सामग्री अर्पित की। शिवभक्त दिनभर उपवास रख प्रभु की भक्ति में मग्न दिखाई दिए। इसके अलावा मंदिरों और घरों में महिला कीर्तन मंडलियों की ओर से भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया।

chat bot
आपका साथी