प्रधानमंत्री से लगाई इंसाफ की गुहार

रुड़की: उत्तर प्रदेश के एक ग्रामीण ने भाई की हत्या में शामिल सभी आरोपितों की गिरफ्तारी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 07:55 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 07:55 PM (IST)
प्रधानमंत्री से लगाई इंसाफ की गुहार
प्रधानमंत्री से लगाई इंसाफ की गुहार

रुड़की: उत्तर प्रदेश के एक ग्रामीण ने भाई की हत्या में शामिल सभी आरोपितों की गिरफ्तारी अभी तक न होने के मामले में प्रधानमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है। ग्रामीण ने आरोप लगाया कि जब इंसाफ के लिए वह अन्य लोगों के साथ थाने पहुंचे तो उन पर लाठीचार्ज कर करीब 150 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र में ग्राम केलनपुर थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश निवासी ओमबीर ने बताया कि उसकी मंगलौर क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव में वे¨ल्डग की दुकान है। 19 अगस्त की रात को उसे और उसके भाई सुक्रमपाल को लिब्बरहेड़ी निवासी नवाब ने गोली मार दी थी। जिसमें उसके भाई सुक्रमपाल की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने नवाब को गिरफ्तार किया जबकि अन्य आरोपितों को छोड़ दिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि थाने में जब वह इंसाफ के लिए पहुंचे तो उन पर लाठी चार्ज किया गया। साथ ही पुलिस ने उनके 150 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया। पुलिस अधिकारियों से इंसाफ न मिलने पर शिकायतकर्ता ने अब प्रधानमंत्री से इंसाफ की गुहार लगाई है। (जासं)

chat bot
आपका साथी