तीन लाख की टप्पेबाजी मुकदमा दर्ज

संवाद सहयोगी हरिद्वार गुरुवार को रानीपुर मोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक की अहमदपुर शाखा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 May 2019 08:28 PM (IST) Updated:Fri, 17 May 2019 08:28 PM (IST)
तीन लाख की टप्पेबाजी मुकदमा दर्ज
तीन लाख की टप्पेबाजी मुकदमा दर्ज

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: गुरुवार को रानीपुर मोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक की अहमदपुर शाखा से तीन लाख रुपये की टप्पेबाजी मामले में पुलिस ने व्यापारी की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने इसी आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत चौक बाजार ज्वालापुर निवासी व्यापारी शुभम गुप्ता पुत्र प्रदीप गुप्ता तीन लाख रुपये रानीपुर मोड़ के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने गए थे। भीड़ का लाभ उठाकर किसी ने रुपयों से भरे बैग पर हाथ साफ कर दिया। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पुलिस बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे देखी जिसमें ठप्पेबाज नजर आए हैं। पुलिस उसी आधार पर टप्पेबाजों की तलाश कर रही है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने कोतवाल मनोज मेनवाल को टप्पेबाज को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी