राज्यसभा चुनाव में मतदान को लेकर बागी कोर्ट की शरण लेंगेः प्रणव

भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के बागी विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में उन्हें मतदान में शामिल किया जाना चाहिए। इस मांग को लेकर वह सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल करेंगे।

By BhanuEdited By: Publish:Sat, 28 May 2016 03:46 PM (IST) Updated:Sat, 28 May 2016 03:49 PM (IST)
राज्यसभा चुनाव में मतदान को लेकर बागी कोर्ट की शरण लेंगेः प्रणव

रुड़की। भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के बागी विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में उन्हें मतदान में शामिल किया जाना चाहिए। इस मांग को लेकर वह सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल करेंगे।

पढ़ें-भाजपा प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने बोला कांग्रेस पर हमला
उन्होंने कहा कि उनकी विधायकी समाप्त करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की अगली तिथि 12 जुलाई नियत की गई है, जबकि राज्यसभा चुनाव इससे पूर्व होने हैं। ऐसे में यदि उन्हें राज्यसभा चुनाव में मतदान करने नहीं दिया जाता तो राज्यसभा चुनाव की तिथि 12 जुलाई के बाद रखी जाए। ताकि विधायकी के मामले में फैसला आने के बाद ही चुनावी तस्वीर साफ हो।

पढ़ें-उत्तराखंडः मंत्री पद के तलबगारों को अभी करना होगा इंतजार
गौरतलब है कि 18 मार्च को कांग्रेस के बगावत करने के बाद इस मामले में स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल ने नौ बागी विधायकों की सदस्यता समाप्त कर दी थी। इस मामले में उन्हें हाई कोर्ट से भी राहत नहीं मिली। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।

पढ़ें:-उत्तराखंड: विधायक भीमलाल पर फिर लटकी तलवार

chat bot
आपका साथी