नशे में धुत मैनेजर ने लहराई पिस्तौल

संवाद सहयोगी, रुड़की: बीती रात नशे में धुत होटल के सामने हंगामा कर रहे एलआईसी के मैनेजर का पुलिस एक

By Edited By: Publish:Sun, 19 Oct 2014 04:33 PM (IST) Updated:Sun, 19 Oct 2014 04:33 PM (IST)
नशे में धुत मैनेजर ने लहराई पिस्तौल

संवाद सहयोगी, रुड़की:

बीती रात नशे में धुत होटल के सामने हंगामा कर रहे एलआईसी के मैनेजर का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया गया। उसकी पिस्टल जब्त कर लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेज दी गई है।

शनिवार देर तक सिविल लाइंस कोतवाली रोडवेज बस अड्डे के समीप के होटलों को चेक कर रही थी। पुलिस ने उसे शांत होने की हिदायद दी तो उसने पिस्टल निकालकर लहरा दी। इस पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। मौके पर चेतक पुलिस व मैनेजर के बीच कहासुनी हो गई। चेतक पुलिस ने इस संबंध में सूचना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को दी। जिस पर सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र व एसएसआई आरके सकलानी मौके पर पहुंचे। शराब के नशे में हंगामा कर रहे व्यक्ति को पिस्टल समेत पकड़कर कोतवाली लाया गया। आरोपी का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया गया। उसका लाइसेंसी पिस्टल जब्त कर लिया गया है। आरोपी की पहचान पुष्कर सिंह निवासी गांधी कालोनी शेखपुरी के रुप में हुई। वह नई टिहरी में एलआइसी का मैनेजर है। जिसके बारे में पहले भी कई बार शराब पीकर हंगामा करने की शिकायत पुलिस को मिल चुकी है। रात भी इसका मेडिकल कराया तो यह शराब पीए हुए मिला। आरोपी के पिस्टल का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति करती रिपोर्ट डीएम को भेज दी गई है।

chat bot
आपका साथी