जेएम ने मंगलौर रोड पर रबड़ के पांच गोदाम किए सील

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामी बंसल ने मंगलौर रोड पर छापा मारकर रबड़ एवं प्लास्टिक कचरे के पांच गोदाम को सील कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 07:29 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 05:12 AM (IST)
जेएम ने मंगलौर रोड पर रबड़  के पांच गोदाम किए सील
जेएम ने मंगलौर रोड पर रबड़ के पांच गोदाम किए सील

संवाद सूत्र, लंढौरा: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामी बंसल ने मंगलौर रोड पर छापा मारकर रबड़ एवं प्लास्टिक कचरे के पांच गोदाम को सील कर दिया। इस रबड़ एवं कचरे का ईट भट्ठे एवं गन्ना कोल्हू में ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

लंढौरा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर ईंट के भट्ठे हैं। इन भट्ठों पर अभी श्रमिक नहीं आए है। जल्द इनके चालू होने की उम्मीद है। इसी बीच ईंट भट्ठों पर ईंधन की सप्लाई करने वाले सप्लायरों ने रबड़ एवं प्लास्टिककचरे को जमा करना शुरू कर दिया है। इसी बीच ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने लंढौरा में थिथौला के पास एक रबड़ से भरे ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ लिया। उससे पूछताछ की गई तो बताया कि वह मंगलौर रोड पर लेकर जा रहा है। इसके बाद जेएम ने उसको सीज कर दिया। साथ ही मंगलौर मार्ग पर इस संबंध में छानबीन की तो पांच गोदाम मिले, जिसमें बड़ी मात्रा में रबड़ एवं प्लास्टिक कचरा जमा था। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामी बंसल ने बताया कि रबड़ को ईंधन के रूप में जलाया जाता है। यह पर्यावरण के लिए बेहद खतरनाक है। इसलिए पांच गोदाम को सील कर दिया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

---------

शस्त्र लाइसेंस की दुकान चेक की

मंगलौर: मंगलौर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामी बंसल ले एक शस्त्र लाइसेंस की दुकान चेक की। उसका स्टॉक आदि देखा गया। साथ ही दुकान पर जमा शस्त्र लाइसेंस के संबंध में जानकारी की। जेएम ने बताया कि यहां पर सब कुछ सही मिला है।

chat bot
आपका साथी